सिवनी। संयक्त संचालक प्राचीस जैन के दिशा निर्देशन में 5 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन एस एस कुमरे, ज़िला शिक्षा अधिकारी, आर पी पाटिल, सहायक संचालक, विपनेश जैन ए डी पी सी,महेश गौतम प्राचार्य, रश्मि राय, प्राचार्य एम एल बी,जी पी सकुरे, एन एस बैस, गजेंद्र बघेल, मास्टर ट्रेनर गणित अविनाश अनवेकर,रविकांत गढ़ेवाल,भूपेंद्र चौधरी, मनोज सनोडिया, राकेश साहू,अनामिका बघेल,मास्टर ट्रेनर विज्ञान मोहन विश्वकर्मा, पी एल सनोडिया, विजय ठाकुर, के डहेरिया, शमसुन्निशा खान ,सहयोगी आशीष दुबे, अरविंद तिवारी, सतीश रजक, रामचरण मर्सकोले, दीप पवार
गणित में 113,एवं विज्ञान में 127 शिक्षको ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।