सिवनी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिवनी द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश पंचायत राज्य एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 तथा कालोनी विकास नियम 2014 के नियमों, म.प्र. नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973, म.प्र.भू.रा.सं. 1959 में विहित प्रावधानों का उल्लघंन कर अवैध कालोनी का निर्माण किये जाने की जानकारी के आधार पर तहसील सिवनी के ग्रामीण क्षेत्रों की 29 अवैध कालोनियां चिन्हांकित की गई है। जिनके भूमि स्वामी अथवा विक्रेता क्रमश: निम्नानुसार है- ग्राम गोपालगंज अंतर्गत आने वाले सुयश पिता राजेश कुमार जैन, लता पति विनोद अग्रवाल, मो. युसुफ पिता मो.ईशाक खान, रूनझुन पिता शशांक पाटिल, शशांक पाटिल पिता नोहर पाटिल, आभा जैन आलोक जैन, नफीसुद्दीन पिता निशानुद्दीन।
इसी तरह ग्राम बींझावाड़ा सिवनी अंतर्गत विनोद खुशानी पिता सेवनदास खुशानी, ब्रिजेश चौहान, दिनेश चौहान, पिता पन्नालाल चौहान, सुशीला, बोनेन्द्रसिंह, घनश्यामसिंह, भावेश, गौरांग, छत्रपाल प्रकाशबाई नीरज बगैरा,चंद्रकला मालू पिता अनिलचंद मालू, दीपक पिता मंगलसिंह बागरी, सोमदत्त जावरे पिता गणेश प्रसाद, महागणेश पिता मोहन प्रखर जावरे मनेशलाल, सुमनलता जैन पति आलोक जैन, जितेंद्र पिता लक्ष्मीप्रसाद चौरसिया, सपना पिता संजू श्रवास्तव, ज्योति शर्मा पिता सुनील शर्मा, नेहा श्रीमाली पति नीलेश श्रीमाली, रामप्रसाद पिता हुल्कर राजपूत इसी तरह ग्राम डोरलीछतरपुर सिवनी में मो. अशफाक पिता मो. अली एवं ग्राम बम्होड़ी सिवनी में दीपक तोमर पिता शिवकुमार सिंह तोमर दीपक शुक्ला पित रामेश्वर शुक्ला, ग्राम खैरी में श्रद्धा अग्रवाल पति प्रवीण अग्रवाल, साजिद खान पिता अब्दुल हक खान, ग्राम बोरदई में इनफनर्रहीम खान केयर आफ वसीम खान, ग्राम बम्होड़ी विष्णु वल्द छब्बीलाल विश्वकर्मा, ग्राम बंडोल में राकेश सोनी पिता मुकेश कुमार सोनी, ग्राम खैरी में दीपक शर्मा पिता रज्जू शर्मा, राधेश्याम पिता फुलसिंह जंघेला, दुर्गाप्रसाद पिता खेमचंद, ग्राम कान्हींवाड़ा में मुस्तफा खान, सुभाष पिता गेंदलाल, तथा ग्राम सीलादेही में किरण अग्रवाल पिता आशीष अग्रवाल चिन्हांकित की गई। उन्होंने आम जनों से अपील की है कि वे प्लाटों एवं भूखंडों के क्रय-विक्रय करने के पहले कार्यालय तहसीलदार सिवनी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिवनी जाकर अवलोकन करने के बाद ही प्लाटों का क्रय- विक्रय करें ताकि शासन के नियमों के अनुसार उन्हें आवश्यक मूलभूत सुविधाऐं प्राप्त हो सके।
उक्त 29 कालोनियों की सूची तहसील कार्यालय में उपलब्ध दस्तावेजों के आधार पर तैयार की गई है। तहसीलदार सिवनी के द्वारा इसके अतिरिक्त भी अवैध कालोनियों की जांच की जा रही है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।