सिवनी। घरों में चोरी करने वाले 2 अलग-अलग अपराध के तीन आरोपी एवं एक विधि विरूध्द बालक चढे पुलिस के हत्थे (जिनसे लगभग 4,80,000 रुपये के सोने चांदी के जेवरात बरामद) किया गया है।
जिले में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक सिवनी सुनील कुमार मेंहता द्वारा लगातार निर्देशित किया जाता रहा है कि जिले एवं नगर में हो रही नकबजनी एवं चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को शीघ्र अति शीघ्र पकडकर कार्यवाही करें इसी तारतम्य में कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार सक्रियता से संदेही आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही थी श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी.डी. शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती पूजा पाण्डे के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी की टीम ने 02 अलग-अलग अपराध के नकबजन चोरों को पकडने एवं माल बरामदगी करने में सफलता हासिल की।
दिनांक 22/04/2024 को प्रार्थी पुरषोत्तम अग्रवाल निवासी अशोक वार्ड सब्जी मंडी ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने परिवार के साथ मथुरा वृन्दावन भ्रमण करने गये थे उस दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर में ताला तोडकर आलमारी में रखे सोने एवं चांदी के जेवरात एवं नगदी चोरी करके ले गये जो पुलिस द्वारा तत्परता से घटना स्थल का मुआयना कर प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 296/24 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
दिनांक 23/06/2024 को प्रार्थी मोहम्मद आशिफ खान निवासी टीपू सुल्तान चौक में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने परिवार के साथ अपने ग्राम बगलई खेती के काम से गया था उस दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर में ताला तोडकर आलमारी में रखे सोने एवं चांदी के जेवरात एवं नगदी चोरी करके ले गये जो पुलिस द्वारा तत्परता से घटनास्थल का मुआयना कर प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 461/24 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना में संदेही आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही थी एवं तकनीकी सहायता एवं कैमरो की मदद से संदेही आरोपियों से कडाई से पूछताछ की गई जिसमें प्रथम हड्डी गोदाम के 01 आरोपी एवं 01 विधि विरूध्द बालक को अभिरक्षा में लिया गया जिन्होने 21-22/06/2024 की दरमियानी रात को टीपू सुल्तान चौक निवासी आशिफ खान के घर में ताला तोडकर चोरी करना स्वीकार किया जिससे चोरी के जेवरात जप्त किये गये एवं लगातार अन्य संदेही आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही थी जिसमें अन्य 02 आरोपी और मिले जिन्होनें बुधवारी बाजार पुरुषोत्तम अग्रवाल के घर में दिनांक 20/04/2024 की रात्रि में घर की ताला तोडकर चोरी करना स्वीकार किये जो तीनों आरोपी एवं विधि विरूध्द बालक से निम्नानुसार चोरी के जेवरात एवं नगदी रूपये जप्त किये गये।
अपराध क्रमांक 296/24 धारा 457,380 भादवि में गिरफ्तार आरोपी एवं जप्ती जेवरात एवं नगदी का विवरण। नूर उर्फ जुनेद पिता जहीर खान उम्र 30 साल निवासी झिरिया मोहल्ला सिवनी थाना कोतवाली, मोहम्मद आमीर पिता अब्दुल शफीक खान उम्र 19 साल निवासी बुधवारी बाजार अशोक वार्ड सिवनी।
जप्ती जेवरात – 05 नग सोने की अंगूठी, 02 नग सोने की चैन, 5 नग चांदी की पायल, 5 नग चांदी की बिछिया, 17 नग चांदी के सिक्के, नगदी 15000 रूपये, कुल मसरूकाः 1,80,000 रूपये लगभग। अपराध क्रमांक 461/24 धारा 457,380 भादवि में गिरफ्तार आरोपी एवं जप्ती जेवरात का विवरण। अफरोज पिता सलीम खान उम्र 19 साल निवासी पठान चौक हड्डी गोदाम सिवनी, विधि विरूध्द बालक। जप्ती जेवरातः 1.01 जोडी (02 नग) सोने के कंगन, 01 जोडी (02 नग) सोने की कान के झाले, 02 नग सोने की अंगूठी, 01 नग सोने की चैन जिसमें 01 सोने का पेंडल लगा है। कुल मसरूकाः 3,00,000 रूपये लगभग
हैं आपराधिक रिकार्ड – उल्लेखनीय है कि नूर उर्फ दुनैद खान के लडाई-झगडे के 12 आपराधिक रिकार्ड एवं विधि विरूध्द बालक के चोरी के 02 आपराधिक रिकार्ड है।
सराहनीय कार्यः निरीक्षक सतीश तिवारी, उपनिरीक्षक के. के. बघेल, प्र. आर. रामअवतार डहेरिया, आर नितेश राजपूत, अमित रघुवंशी, विक्रम देशमुख, इरफान खान थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।