डूंडासिवनी नंदीकेश्वर धाम सिवनी में बैठक शुक्रवार 3 मई को
छपारा। भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव पर शोभायात्रा ब्राह्मण समाज छपारा ब्लॉक सामाजिक मिलन समारोह 12 मई को मनाया जाएगा।
10 मई 2024 दिन शुक्रवार अक्षय तृतिया भगवान परशुराम जन्मोत्सव सामूहिक पूजन प्रातः 09 बजे से श्री सिद्धबाबा मंदिर छपारा दोपहर 3 बजे सिवनी में आयोजित जिला ब्राम्हण समाज नंदीकेश्वर धाम में आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित होने प्रस्थान 12 मई 2024 दिन रविवार शोभायात्रा, सामूहिक पूजन मंचीय कार्यक्रम सामाजिक परिचर्चा भोजन प्रसाद शोभायात्रा श्रीराम मंदिर मेन रोड से शुभ नक्षत्र लॉन 12 मई 2024 शाम 04 बजे (शुभ नक्षत्र लॉन छपारा)
निवेदन – सभी विप्र जन धोती/पैजामा कुर्ता तिलक धारण करें महिलाएं- लाल/पीली साड़ी धारण करें मार्गदर्शन जिला ब्राम्हण समाज सिवनी
आयोजक निवेदक – ब्राम्हण समाज ब्लॉक छपारा, जिला सिवनी
डूंडासिवनी नंदीकेश्वर धाम में बैठक 3 को
भगवान श्री परशुराम प्राकट्य महोत्सव के आयोजन को लेकर डूंडा सिवनी नंदीकेश्वर धाम क्षेत्र की महत्तवपूर्ण बैठक दिनांक 3 मई 2024 दिन शुक्रवार को डूंडा सिवनी चौक में रखी गई है।
ब्राह्मण समाज (जिला अध्यक्ष) दिलीप तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समस्त विप्रजनों से वरद उपस्थिति प्रदान करने का विनम्र आग्रह किया है।
बैठक में समस्त विप्रजन सपरिवार सादर आमंत्रित हैं।
दिनांक- 03 मई 2024
समय- शाम 5:30 बजे से
स्थान- डूंडा सिवनी चौक
आयोजक-
श्री महेंद्र मिश्रा
जिला ब्राह्मण समाज सिवनी
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।