सिवनी। पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले में सट्टा एवं जुआ के विरूद्ध सख्ती से पेश आते हुये सट्टा एवं जुआ खिलाने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिवनी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये दिनांक 29/04/2024 को एक आरोपी को डालडा फैक्ट्री रोड पर उद्योग ऑफिस के सामने बिना नंबर की सफेद रंग की फ्रॉनएक्स गाडी में एक व्यक्ति सट्टा पट्टी लिखने का काम कर रहा था।
पुलिस को देखकर सट्टा पट्टी लिखवाने वाले लोग भाग गये कार के अंदर बैठकर सट्टा पट्टी लिखने वाले व्यक्ति को पकडकर उसकी तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 02 एंड्रायड मोबाईल एवं सट्टा पट्टी, कार्बन और पेन और नगदी लगवाडी की रकम 5410/- रूपये मिले जिसे समक्ष गवाहों के मुताबिक जप्ती पत्रके के जप्त किया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह जो सट्टा पट्टी लिखता है उनको खाईबाज अजय उर्फ अज्जु शिववेदी को देता है जिसके बदले में अज्जु शिववेदी आरोपी को कमीशन देता है।
आरोपी – 01- मनीष बघेल पिता राम बघेल उम्र 28 साल निवासी सीव्ही रमन वार्ड बारापत्थर सिवनी 02- अजय उर्फ अज्जु शिववेदी निवासी बारापत्थर सिवनी
जप्ती मशरूका – 01- नगदी रकम 5410/- रूपये । 02- मारूति फ्रॉनएक्स बिना नंबर की सफेद रंग की गाडी कीमती लगभग 600000/- रूपये। 03-02 एंड्रायड मोबाईल कीमती लगभग 24000/- रूपये। 04- सट्टा पट्टी, कार्बन एवं पेन
सराहनीय कार्य – निरीक्षक सतीश तिवारी, प्र0आर0 सुन्दर श्याम तिवारी, आर0 विक्रम देशमुख, आर0 प्रतीक बघेल, आर0 राजू भलावी, आर0 मनोज हरिनखेडे की सराहनीय भूमिका रही है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

