सिवनी। जिले से 154 किलोमीटर सुदूर बारगी बांध डूब क्षेत्र झिंझरई निवासी समाज सेवी नारायण सिंह पटेल पिता बैजनाथ पटेल ने भारत के प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को पत्र लिखा है। पत्र में आदिवासी अंचल के ग्रामीणों को विकास से जोड़ने मौलिक विकास हो। साथ ही आत्म निर्भर भारत के तहत नरसिंगपुर श्रीधाम से लखनादौन से घँसौर से केदारपुर से झिंझरई से सेलबाड़ा से चिरईडोंगरी सिंघाटोला से निवास होते हुए उमरिया तक बड़ी रेल लाइन का सर्वे कराकर रेल चलाकर गरीब, पिछड़े आदिवासी विकाश खंड के ग्रामीणों को महानगरों से जोड़ कर मौलिक विकास में सहभागी बने और बारगी बांध विस्थापितो को स्थापित करे सुगम सस्ता यातायात मुहैया कराने का निवेदंन करते हुए चिह्नांकित ग्राम के नामो को स्टेशन बनाते हुए सर्वे की मांग किया है। इन रेल के चलने से झाबुआ पावर प्लांट को कोयला सुचारू मिलेगा। साथ ही सिवनी, मण्डला और अन्य जिलों का विकास भी तेजी से होगा साथ में शासन को राजस्व भी मिलेगा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।