सिवनी। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 13 लोगों की जान चली गई है। तेज रफ्तार बस ने ऑटो में टक्कर मार दी है। उसके बाद ऑटो सवार ज्यादातर लोगों की मौत हो गई है। वहीं, दो दर्जन के लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
महिलाओं को पोषण आहार ठेकेदार ने मंगल दिवस पर खाना बनाने के लिए बुलाया था। महिलाएं दो ऑटो से वापस लौट रही थीं। लेकिन इसी बीच एक ऑटो रास्ते में खराब हो गया। जिसकी वजह से सभी महिलाएं एक ही ऑटो में बैठ गईं। इसके बाद बाद वाहन एक बस से आनंदपुर ट्रस्ट के सामने टकरा गया। जिससे 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3 लोग घायल हो गए. जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान तीनों ने दम तोड़ दिया।
टक्कर इतनी जबरदस्त है कि ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। प्रशासन के तमाम वरीय अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं। साथ ही भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश में लगे हैं। घायलों का हाल जानने के लिए उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर भी अस्पताल पहुंचे हैं।
क्षमता से अधिक सवारी न बैठायें – अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सिवनी द्वारा समस्त यात्री बसों, ऑटो, मैजिक इत्यादि वाहन स्वामियों को निर्देशित करते हुए अपने वाहन में बैठक क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने के निर्देश दिए हैं। है। जॉच के दौरान अधिक सवारी पाये जाने पर वाहन जप्त की कार्यवाही की जायेगी। यात्रियों की इस असुविधा के लिए वाहन मालिक, ड्राइवर स्वयं जिम्मेदार होंगे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

