सिवनी/केवलारी। शांति समिति की बैठक केवलारी में आज संपन्न हुई। वर्तमान समय पर कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर शासन- प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए दिनांक 28 मार्च से शुरू हो रही होली पर्व पंचमी तिथि तक मनाई जाती है, होली पर्व पर अपना घर अपनी होली के रूप में मनाए जाने को लेकर पुलिस थाना परिसर में हरीश लालवानी तहसीलदार व कार्यपालिक दंडाधिकारी, इमरान मंसूरी नायब तहसीलदार, केके अवस्थी थाना प्रभारी ने नगर के गणमान्य नागरिकों में प्रमोद मोदी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, सचिन अवधिया मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, देवी सिंह बघेल महामंत्री भारतीय जनता पार्टी, मनीष जैन केवलारी, सफीक खान, संतोष मोदी सहित उपस्थित प्रबुद्ध जनो गणमान्य नागरिकों एवं पत्रकारों की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित की गई। शांति समिति की बैठक में बताया एवं आव्हान किया गया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते सामूहिक कार्यक्रम संगोष्ठीया करने से हर कोई परहेज करें। अपना घर अपनी होली के तहत पर्व को मनाया जाए मास्क सैनिटाइज कर सतर्क सुरक्षित रहते हुए जीवन चर्या में आदमी एकल रूप से काम करें। होली पर्व मे रंग गुलाल, फाग सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हर कोई दूर रहे। दुकानदारों से आव्हान किया गया की दूरियां बनाकर कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए व्यवसाय करें। बैठक मे उपस्थित समाज के जागरूक प्रबुद्धजनों नागरिकों से कहा गया कि गांव-गांव घर-घर मे कोविड-19 संक्रमण से बचाव करने के लिए जन जागरूकता अभियान को युद्ध स्तर पर चलाया जाए।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।