सिवनी। एक और जहां कोरोना के मरीज जिले में धीरे-धीरे बढ़ते ही जा रहे हैं, वही कोविड-19 के सभी नियम कानून को ताक में रखकर छपारा के शासकीय स्कूलों में पदस्थ शिक्षक ट्यूशन कोचिंग की क्लास घर में लगा रहे हैं। कलेक्टर ने ट्यूशन कोचिंग पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया हुआ है। नियम के विरुद्ध ट्यूशन कोचिंग के संचालन पर सख्त कार्यवाही किए जाने के भी निर्देश जारी किए जा चुके हैं। छपारा में जारी ट्यूशन कोचिंग से कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि होगी इसे नकारा नहीं जा सकता है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षाएं का जैसे-जैसे समय नजदीक आता जा रहा है। छपारा के उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक व अन्य स्कूल के शिक्षक अपने-अपने घरों में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को बुलाकर ट्यूशन संचालित कर रहे हैं। वही शासकीय स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों द्वारा अपने घरों में ट्यूशन ना बढ़ाए जाने को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी हैं। इन दिशा-निर्देशों का भी पालन यहां होता नजर नहीं आ रहा है। शिक्षक के घरों के एक कमरे में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पास-पास बैठकर ट्यूशन कोचिंग के तहत पढ़ाई कर रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने कोरोना वायरस से ग्रसित होकर बीमार हो रहे मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी से मांग की है कि नियम के विरुद्ध शासकीय शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा घरों में पढ़ाई जा रही ट्यूशन पर शीघ्र प्रतिबंध लगाया जाए जिससे कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या में भी निजात मिल सके। छपारावासियों ने बताया कि शासन के कोविड -19 की गाइडलाइन के चलते नगर छपारा में स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय छपारा के कुछ शिक्षकों के द्वारा अपने घर में 10वीं 12वीं के विद्यार्थियों को कोचिंग दी जा रही है। जिसमें निर्धारित नियमों का पालन ना किया जाकर बच्चों को सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक अपने घरों में कोचिंग लगाई जा रही है। अनुविभागीय अधिकारी लखनादौन के द्वारा बनाई गई समिति जिसमें उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य जनपद शिक्षा केंद्र के बीआरसीसी एवं तहसीलदार छपारा कोचिंग के संबंध में शक्ति से नियम पालन के निर्देश हैं। फिर भी उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक अपने घर में कोचिंग लगा कर शासन के आदेश निर्देशों को ठेंगा बता रहे है। इनका कहना है – दिसंबर माह से ही स्कूल संचालित हुए हैं। ऐसे में छात्र छात्राओं की शैक्षणिक समस्याएं काफी हैं। नगर व आसपास के गांव के 10वीं 12वीं के साइंस विषय के कुछ छात्र-छात्राएं अपनी समस्या के निवारण करने के लिए पहुंचे थे। शिव पंचेश्वर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छपारा।
इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी जीएस बघेल ने बताया कि उक्त मामला संज्ञान में आया है। मैं अभी इसकी जांच करवाता हूं। साथ ही प्राचार्य को निर्देशित किया जाएगा की जो शिक्षक घरों में ट्यूशन, कोचिंग संचालित कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। वही छात्र-छात्राओं की जो समस्या है उन समस्या का निराकरण स्कूल में ही कराया जाना चाहिए। लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
