ऑनलाइन प्रशिक्षण सत्र – ‘ जादू नहीं विज्ञान है’ आज और कल
सिवनी। 13 और 14 नवम्बर को एक अनोखे ऑनलाइन कार्यक्रम “जादू नहीं, विज्ञान है” का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्राचार्य महेश गौतम और शिक्षक डॉ. दिनेश गौतम विज्ञान के उन चमत्कारी प्रयोगों का प्रदर्शन करेंगे, जिनका इस्तेमाल ढोंगी बाबा और पंडे आम जनता को ठगने के लिए करते हैं।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण प्राचार्य महेश गौतम एवं शिक्षक दिनेश गौतम द्वारा प्रदेश के सभी 9300 शासकीय हाई एवं हायर सेकेंडरी विद्यालय से एक-एक शिक्षक को विज्ञान विषय आधारित गतिविधि “जादू नहीं विज्ञान है” अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदान किया जावेगा।
इसके अंतर्गत विज्ञान की चमत्कारिक घटनाएं दिखाई जाएंगी जैसे -अतिथियों का चमत्कारिक ढंग से स्वागत करना, बिना तीली के आग उत्पन्न करना होना।
बेलेन्सिग हुक के माध्यम से केंटीलेवेर के सिद्धांत पर आधारित बड़े-बड़े पुलों के निर्माण का विज्ञान, अंगारों पर नंगे पैर चलने के बावजूद भी पैरों का नहीं जलने के पीछे छुपे हुए विज्ञान तांबे के पात्र को चाँदी के पात्र में बदलना, भूमि में समाधि लेने के पीछे का विज्ञान, एलीफेंट टूथपेस्ट पीलिया झाड़ना
सर्प को मारने पर उसके साथी द्वारा पीछा करना, आग से नहीं जलने वाली रूमाल पानी को छलनी में रोकना आदि।
यह कार्यक्रम स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश पर प्रदेश के शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए आयोजित किया गया है, लेकिन इसे कोई भी YouTube पर लाइव देख सकता है। समाज को अंधविश्वास से बचाने की इस मुहिम से जुड़ें।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

