सिवनी। कुरई थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव कमकासुर के मोड में गुरुवार की सुबह 11 बजे ट्रैक्टर ट्राली में लगे कल्टीवेटर की कपलिंग टूटने व उससे उचटा लोहा ट्रैक्टर चला रहे किसान के सिर में लगने के कारण किसान की दर्दनाक मौत हो गई। वही एक अन्य घटना गुरुवार दोपहर 2 बजे पलारी तिगड्डे से मानेगांव रोड पर घटी जहाँ बखरोनी करते ट्रैक्टर कल्टीवेटर दोनों मानेगांव के खेत के कुएं में गिर गया। आनन-फानन में ट्रैक्टर चला रहे किसान को कुएं से किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव तुईयापार कुरई निवासी भुवन मात्रे उम्र लगभग 38 गुरुवार को सुबह 11 बजे कृषि कार्य के लिए ट्रैक्टर में कल्टीवेटर फंसा कर खेत की ओर जा रहा था। ट्रैक्टर ट्राली जब कमकासुर गांव के एक मोड में पहुंची तभी कल्टीवेटर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकराया और ट्रैक्टर और कल्टीवेटर की कपलिंग झटका लगने से टूट गई। व उसमें लगा लोहा चेन उचट कर लोहा का एक हिस्सा ट्रैक्टर चला रहे किसान के सिर पर सीधे जा लगा।
सर में चोट लगते ही किसान के सर से खून की धारा बह गई। हृदय विदारक उक्त घटना को जब आसपास के लोगों ने देखा तो वे सिहर उठे। गंभीर रूप से घायल भुवन मात्रे को उपचार के लिए कुरई अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया।
पीएमश्री हाई स्कूल धोबीसर्रा के शिक्षक कमलेश ठाकरे को जब इस घटना की सूचना मिली तब भुवन मात्रे की बेटी जो कक्षा 9 में अध्यनरत है उन्होंने तत्काल स्कूल से भृत्य के साथ घर पहुंचाया। व और अन्य मदद की।
इकलौले बेटे की भी हो चुकी ट्रैक्टर ट्राली से मौत – वही ग्रामवासियों ने बताया कि भुवन मात्रे की एक बेटी और एक बेटा थे जिसमें उनके एक बेटे की भी मौत लगभग 3 साल पहले ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से हो चुकी है। अब घर में सिर्फ मां और बेटी बची है जिनका रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।


ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

