सिवनी। छपारा विकासखंड अंतर्गत गांव सिरकापार में गांव के बाहर खेत में लगे पेड़ पर फांसी में झूलते एक 42 वर्षीय ग्रामीण को देख परिजन, ग्रामवासी हतप्रभ रह गए। छपारा विकासखंड अन्तर्गत आने वाले ग्राम सिरकापार में एक 42 वर्षीय व्यक्ति खेत में लगे पेड़ पर फांसी के फंदे में झूलता हुआ मिला। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर पंचनामा बना पीएम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया। मिली जानकारी अनुसार छपारा थाना के ग्राम सिरकापार निवासी मकरंद भलावी 42 वर्ष सुबह के समय खेत में लगे पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर उसमें झूल गया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। आत्महत्या करने का कारण फिलहाल अज्ञात है। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचन में जुटी है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।