सिवनी। घंसौर विकासखंड के ग्राम झिंझरई में सोसायटी के द्वारा 22 ग्रामों के सेंटर ग्राम झिंझरई में मध्यप्रदेश के सहकारिता मुख्य सचिव सुभाष जैन के आदेश निर्देश पर आदिमजाति सेवा सहकारी समिति झिंझरई में 2 मई 2011 को वित्तनिगम माध्यप्रदेश शासन भोपाल के अध्यक्ष राजमंत्री दर्जा प्राप्त डाक्टर शिवराज शाह ने उक्त आदिमजाति सहकारिता समिति का फीता कटकर शुभारंभ किया था, जिससे किसानों को प्रतिवर्ष पुराने प्राथमिक शाला, महावीर ग्राउंड, गौठन,और सरकारी गोदाम खसरा नंबर 156 से किसानों को खाद, बीज, उर्वरक मिलता है।
वही अपनी धान गेहूं यहा बेचते है, परंतु संचालक की उदासीनता से बिजली बिल नही पटा है जिसका नोटिस केतारपुर के जे ई बिजली विभाग वसूली का जारी किया है। विधुत अधियम 2003 की धारा 56 विद्युत साहिता की धारा 10(18) के निहित प्रावधान के तहत बिजली बिल बाकी 4543/_ चार हजार तेरालिस रुपए की वसूली सेल्समैन की की जाएगी।
इस बाकी राशि से सेंटर की बदनामी हो रही हे जबकि किराया,कमीशन बहुत मिलता है किसानों में भरी नाराजगी और उक्त सेल्समैन को तत्काल इस सेंटर से हटाया जावे की मांग की है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।