अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारी संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल

सिवनी/योगेश सूर्यवंशी। जिला मुख्यालय के मुख्यकार्यालय डाक घर के सामने 12/12/23 से दर्जनों अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारी संघ अपनी सात-सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। जिले के लगभग 600 कर्मचारी है। संघ के अध्यक्ष में बताया कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

8 घंटे का काम पेंशन सहित सभी सरकारी लाभ मिले, कमलेश चंद्र कमेटी की सभी सिफारिश को लागू करना जैसे- 12,24,36, 5 लाख ग्रेजुटी 180 दोनों की छुट्टी को आगे बढ़ना और नगदी भुगतान करना, ग्रामीण डाक सेवक की एचडी बीएफ में सेवा निर्वाह लाभ तीन प्रतिशत से बढ़कर 10% और डाक सेवक ऑन को पेंशन मिले, डाक सेवकों को सभी प्रकार की प्रोत्साहन योजना को समाप्त करें जैसे आई, पी, पी, बी, और पी,एल,आई, बचत योजना मनरेगा भुगतान को बंद कर यभार की गणना की जाए।,

डाक सेवक कर्मचारियों को उनके स्वयं के मोबाइल फेसबुक इंस्टाग्राम सोशल मीडिया का पालन करने के लिए बिना उनकी इच्छा एवं जानकारी के विरुद्ध स्वयं के मोबाइल उपकरणों का उत्पीड़न रोका जाए। समान कार्य के लिए समान वेतन के सिद्धांत को लागू पर 5 घंटे का तरका सभी भेदभाव को समाप्त कर नियमित कर्मचारियों के समान वार्षिक वेतन वृद्धि सुनिश्चित की जाए। सभी शाखा डाकघर को लैपटॉप प्रिंटर और नेटवर्क प्रधान कर जाए।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *