सिवनी। HS भोंगाखेड़ा का निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्राचार्य एवम 01शिक्षक अनुपस्थित,HSS बंडोल का निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्राचार्य एवम 02 शिक्षक अनुपस्थित, वा संचालनालय के निर्देश अनुसार प्रश्न पत्र पैकट पर वाटर मार्क नहीं पाए जाने पर संबंधित प्रभारी प्राचार्य का 10 दिवस का एवं अनुपस्थित कर्मचारियों का तीन दिवस का वेतन अवैतनिक किया जाता है।
HSS पांडिया छपारा मे परीक्षा के निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्राचार्य सहित 16 शिक्षक/ शिक्षिकाए अनुपस्थित, संचालनालय के निर्देश अनुसार प्रश्न पत्र पैकेट पर वाटर मार्क नहीं, अतः प्रभारी प्राचार्य का 10 दिवस एवम अनुपस्थित कर्मचारियों का 03 दिवस का वेतन अवैतनिक किया जाता हैं।
HS जेवनारा मे प्राचार्य सहित 03 कर्मचारी अनुपस्थित संचालनालय के निर्देश अनुसार प्रश्न पत्र के पकटन पर वाटर मार्क नहीं पाए जाने पर प्राचार्य का 10 दिवस एवं अनुपस्थित कर्मचारियों का तीन दिवस का वेतन अवैतनिक किया जाता है।
HSS सरेखा मे निरीक्ष्ण के दौरान 05 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। संचालनालय के निर्देश अनुसार प्रश्न पत्र पैकट पर वाटर मार्क नहीं पाया गया अतः प्रभारी प्रचार का 10 दिवस एवं अनुपस्थित कर्मचारियों का तीन दिवस का वेतन अवैतनिक किया जाता है।
प्राथमिक बालक शाला सकरी 01 शिक्षक अनुपस्थित अतः तीन दिन का वेतन अवैतनिक किया जाता है।
प्राथमिक शाला घुरवाड़ा का निरीक्षण सभी शिक्षक उपस्थित मिले।
HS घुरवाडा में 01 शिक्षक अनुपस्थित , संचालनालय के निर्देशानुसार प्रश्न पत्र पैकेट पर वाटर मार्क नहीं पाया गया अतः प्रभारी प्राचार्य का 10 दिवस का वेतन अवैतनिक किया जाता है।
HSS मोहबर्रा, HS कन्या उगली, मा शाला उगली में 01– 01अनुपस्थित कर्मचारियों का 03 दिवस का वेतन अवैतनिक किया जाता है।
HS सकरी का निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्राचार्य द्वारा संचालनालय के निर्देश अनुसार प्रश्न पत्र पैकट पर वाटर मार्क नहीं पाया गया अतः 10 दिवस का वेतन अवैतनिक किया जाता है।
HSS मऊ का निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्राचार्य, अरोरा UMT, विज्ञान शिक्षक, समस्त अतिथि शिक्षक अनुपस्थित, प्रश्न पत्र पैकेट मे वाटर मार्क संचालनालय के निर्देश अनुसार नहीं पाया गया, अतः प्रभारी प्राचार्य का 10 दिवस एवम अनुपस्थित कर्मचारिओ का 03, दिवस का वेतन अवैतनिक किया जाता है।
HS बेहरई मे 09 AM बजे तक शिक्षकों की अनुपस्थित होने से परीक्षा प्रारंभ नहीं, बच्चे शिक्षकों का इन्तजार करते हुए। परीक्षा में व्यवधान अतः प्राचार्य का 10 दिवस एवम अनुपस्थित कर्मचारियों का 03 दिवस का वेतन अवैतनिक किया जाता हैं।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।