क्राइम सिवनी

सड़क दुर्घटना में भाई-बहन की मौत, कटिया कान्हीवाड़ा में पसरा मातम

सिवनी/खैरापलारी। सड़क दुर्घटना में भाई बहन की दर्दनाक मौत से गांव में पसरा मातम। शुक्रवार 4 दिसंबर को छिंदवाड़ा से एडमिशन करवा कर लौटते हुए अपनी बाइक में छिंदवाड़ा के पास चौरई में मोटरसाइकिल एवं कार में हुआ भीषण दुर्घटना में मौके पर ही आकांक्षा ठाकुर पिता चंद्रभान ठाकुर उम्र 17 वर्ष की मौत हो गई थी। वही आशु ठाकुर पिता चंद्रभान ठाकुर की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं बड़ी पुत्री साक्षी ठाकुर पिता चंद्रभान ठाकुर का नागपुर में इलाज चल रहा है।

आशु ठाकुर एवं आकांक्षा ठाकुर का पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम कान्हीवाड़ा के पास कटिया ग्राम में अंतिम संस्कार किया गया। जहाँ बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। चंद्रभान ठाकुर उर्फ बड्डा ग्राम खैरापलारी में साइकिल मरम्मत की एक छोटी सी दुकान है इस परिस्थिति में भी तीनों बच्चों को शिक्षित करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखा। आशु ठाकुर फाइनल ईयर का छात्र था वही आकांक्षा ठाकुर कक्षा 12वीं की छात्रा थी। साथ ही साक्षी ठाकुर प्रथम वर्ष की छात्रा है। तीनों बच्चे की पढ़ाई लिखाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरापलारी में हुई है। गांव पलारी, कान्हीवाड़ा, कटिया के ग्रामवासियों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *