सिवनी

जल नही तो वोट नही का नारा दे रहे ग्रामवासी

सिवनी/घंसौर। घंसौर के शनि मंदिर रोड छेत्र निवासी पेजयल की समस्या से परेशान हैं। यहाँ लगभग 50 घर है लेकिन अभी तक वहां पर पाइप लाईन नही बिछ पाई है जिससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ओर उस इलाके में एक ही हैंडपम्प होने के कारण सुबह 4:00 से ही हैंडपम्प में भीड़ लगना चालू हो जाती है। जिसके कारण आय दिन लड़ाई होती रहती है। पाइप लाइन नही होने के कारण लोग पानी का टैंकर बुला रहे है। या तो बोर करबा रहे है लेकिन हालात ये है कि बोर से पानी नही निकल रहा है। लोगो का कहना है कि हमे सुबह से ही पानी भरना पड़ता है जिसके लोगो की दिनचर्या में प्रभाव पड़ रहा है। लोगो का कहना है कि हम दिन भर पानी भरे या कमाने खाने को जाय।
कही दिन भर बह रहा हजारो लीटर पानी , तो कही है पानी का त्राहिमानजगह जगह पर पाइपलाइन लीकेज के कारण रोजाना कई लीटर पानी व्यर्थ बहता रहता है। लीकेज से व्यर्थ बहते पानी की ओर न तो कार्मिकों का ध्यान जा रहा है और न ही विभाग के अधिकारियों का ओर ना ही पंचायत का धयान जा रहा है । लोगों ने बताया कि महीनों से यहा पानी लीकेज हो रहा है, पर किसी का भी ध्यान नही जा रहा हैं। पानी यहा ज्यादा मात्रा में व्यर्थ बहने के कारण कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। पानी लीकेज के कारण सही तरीके से पानी का संचालन नही हो पा रहा ह जिससे लगातार पानी की आपूर्ति बनी रहती है घंसौर में पुराना बस स्टैंड बाजार रोड आदि जगहों पर ही पानी लीकेज होने के कारण अव्यवस्था बनी रहती है
जल नही तो वोट नही – शनि मंदिर के निवासियों का कहना है अगर पंचायत हमे पानी नही दे पा रही है तो इस बार होने बाले पंचायत चुनाव में हम सभी लोगो के द्वारा वोट नहीं डाला जाएगा।
हर बार चुनाव के 15 दिन पहले आते है स्थानीय जनप्रतिनिधि और हर बार देकर जाते हैं आश्वासन
बहा के स्थानीय लोगों का कहना है कि जब भी पंचायत चुनाव होते हैं उसके 10 दिन पहले घंसौर के स्थानीय जनप्रतिनिधि आते हैं और हमेशा यही आश्वासन देकर जाते हैं कि बस इसी साल आपके यहां पर पाइप लाइन का काम चालू हो जाएगा लेकिन आज तक यहां का काम चालू नहीं हो पाया है। शनि मंदिर निवासी पीतम नामदेव ने कहा है कि इस बार हम ग्रामीण बहुत आक्रोशित हैं यदि पाइप लाइन का निर्माण जल्द जल्द नही कराया गया तो हम सभी ग्रामीण इस बार होने वाले पंचायत चुनाव में वोट नहीं करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *