सिवनी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.सी. मेशराम ने बताया कि कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग के नेतृत्व में वर्ष 2020-21 में निरंतर कायाकल्प अभियान चलाया गया। जिसके फलस्वरूप जिला चिकित्सालय सिवनी को निरंतर उत्कृष्ठ व्यवस्था बनाये रखने हेतु राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए 15 लाख रूपये की राशि से पुरूस्कृत किया गया। साथ ही जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर 2 लाख रूपये तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र धनौरा ने भी 1 लाख रूपये की राशि प्राप्त किया। कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. व्ही.के. नावकर तथा समस्त स्टॉफ, एवं खंड चिकित्सा अधिकारी धनौरा डॉ. आर.जे.प्रसाद तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी के डॉ सतनामी एवं स्टॉफ को कायाकल्प अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु बधाई दी है और कहा है कि आगे भी इसी प्रकार जनहित में उत्कृष्ठ कार्य करते रहे। उन्होने यह भी कहा कि यह कार्य अन्य संस्थाओं के लिए अनुकरणीय है। सभी संस्थाओं को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आगे आना चाहिए। हालांकि जिला अस्पताल की साफ सफाई व्यवस्था में नगर पालिका के सफाई कर्मी का भी योग दान रहा है। अस्पताल परिसर की सफाई नपा के अनेक सफाई कर्मी ने कई दिनों तक की थी।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।