सिवनी। सिवनी-मंडला जिले की घाघा से पौड़ी सड़क जर्जर हो गई थी जिसे देखते हुए जागरूक संघर्षशील युवा कर्मठ महिला सरपंच सुशीला परते ग्राम पंचायत सालडंडा ने आम जनता की परेशानी को देखते हुए जबलपुर कमिश्नर अभय वर्मा को पत्र लिखा था। 24 अप्रैल 23 को की उक्त सड़क से सबसे ज्यादा सिवनी जिले के खेल घाट 22 ग्राम के लोगो का यातायात होता है। 20 गांव उपरघाट लोग बैंक, अस्पताल, बाजार, स्कूल, कॉलेज आते है। इन्हे सड़क खराब से जिससे तकलीफ होती है। जिसे देखते हुए कमिश्नर जबलपुर के तत्काल जिला कलेक्टर मंडला को निर्देशित किए और सड़क निर्माण चालू हो गया।
क्षेत्रीय 35 हजार ग्रामीण सालडंडा सरपंच ने कमिश्नर जबलपुर, कलेक्टर मंडला के इस सराहनीय कार्य पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।