सिवनी। कलेक्टर क्षितिज सिंघल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान दिव्तीय चरण से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेकर अभियान के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई।
उन्होंने अधिकारियों अधिकारियों से उनके विभाग से संबंधित अधिसूचित सेवाओं के आवेदनों के निराकरण स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए अनिवार्य रूप से सभी लंबित आवेदनों को निराकृत करने के निर्देश दिए।
इसी तरह सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के तत्परता से निराकरण करने के निर्देश भी श्री सिंघल द्वारा दिए गए ।कलेक्टर सिंघल ने सभी जनपदों एवं नगरपालिका के अधिकारियों से चर्चा कर 16 मई से आयोजित होने वाले वार्डवार एवं ग्रामवार शिविरों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए शिविरों के प्रचार प्रसार तथा इनके व्यवस्थित आयोजन को लेकर विस्तृत दिशा निर्देश दिए। सिंघल द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अनुपस्थित पाये गये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी, सचिव मंडी एवं प्राचार्य महाविद्यालय सिवनी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।