सिवनी। गर्मी के मौसम में नगर के टैगोर वार्ड स्थित चंद्रप्रभा नगर कॉलोनी में रह रहे लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है इस मामले में चंद्रप्रभा नगर निवासी शिकायतकर्ता विद्या दिक्षित ने नगर पालिका अधिकारी को शिकायत की साथ ही 181 में भी मामले की शिकायत की लेकिन पानी की समस्या का निराकरण तो किया नहीं गया लेकिन शिकायत का निराकरण अपने मन से कर दिए जाने का आरोप शिकायतकर्ता ने लगाया है।
शिकायतकर्ता विद्या दीक्षित द्वारा बताया गया कि स्थान चन्द्रप्रभा नगर टैगोर वार्ड 7 आवेदक के द्वारा बताया जा रहा है पानी नहीं मिल पा रहा है जिससे समस्या हो रही है। विभाग मे जानकारी दी गई है पर कोई उचित कार्यवाही नहीं की जा रही है। आवेदक को बोला जा रहा है आवेदक कालोनी में अधिक पानी खर्च होता है। कृपया समस्या का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए।
शिकायत क्रमांक 21191647 में शिकायतकर्ता विद्या दीक्षित ने बताया कि चंद्रप्रभा नगर में रहते हैं। पेयजल की समस्या के चलते शिकायत की गई थी जिस पर 181 में ओके शिकायत को बिना उनसे बात किए ही समस्या हल कर दिए जाने की बात का हवाला देते हुए शिकायत पूर्ण कर दिया गया है जबकि समस्या जस की तस बनी हुई है
शिकायत का प्रारूप – दैनिक जलप्रदाय जल आपूर्ति/ नर्मदा जल प्रदाय / पाइप लाइन हैण्डपंप नलकूपों पानी की टंकियों के रखरखाव पिने के पानी की जाँच से सम्बन्धी (नगर पालिका / नगर परिषद / अन्य नगर निकाय) शिकायतकर्ता विद्या दीक्षित जी द्वारा बताया गया कि स्थान, चन्द्र सभा नगर टैगौर वार्ड 7 आवेदक के द्वारा बताया जा रहा है पानी नहीं मिल पा रहा है जिससे समस्या हो रही है विभाग मे जानकारी दी गई है पर कोई उचित कार्यवाही नहीं की जा रही है आवेदक को बोला आ रहा है आवेदक कालोनी में अधिक पानी खर्च होता है। कृपया समस्या का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए | शिकायत अनुसार उक्त क्षेत्र में जलप्रदाय व्यवस्था सुधार कार्य किया गया। वर्तमान में उक्त क्षेत्र में नियमित जलप्रदाय किया जा रहा है। अतएव शिकायत विलोपित करने का कष्ट करे।
निराकरण – शिकायत की स्थिति शिकायत को बंद कर दिया गया है।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।