ब्रॉडगेज : रेक पॉइंट से वाहनों की आवाजाही रुकी नहीं, न ट्रांसफार्मर हटा, न ही वाहन पार्किंग की बनी व्यवस्था

सिवनी। रेलवे स्टेशन सिवनी मैं एक और जहां माल गाड़ियों का आना-जाना सतत रूप से जारी है वही यात्री ट्रेन शीघ्र चले इसके लिए नागरिक अभी भी लंबे अरसे से आस लगाए बैठे हैं। लगभग 7-8 वर्षों में भी रेलयात्री की सुविधा अभी तक के जिलेवासियों को नसीब नहीं हो पाई है। एकओर जहां नागरिक जनप्रतिनिधि, विधायक, सांसद को जहां इस काम में दोषी मानते हैं। वही हाल ही में नवनियुक्त डीआरएम नमिता त्रिपाठी ने पिछली बार सिवनी रेलवे स्टेशन में अपने प्रथम निरीक्षण में सिवनी रेलवे स्टेशन परिसर में वाहन पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं होने पर फटकार लगाई थी। यहां लगे ट्रांसफार्मर को हटाने की बात कही थी। इसके साथ ही रेट पॉइंट से छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए सख्त निर्देश दिए थे लेकिन यहां इस पर कितना अमल हुआ है। इसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिल रहा है। रेलवे स्टेशन में पहुंचने वाले वाहन चालकों के लिए वाहन रखने की उचित व्यवस्था अभी तक नहीं बनाई गई है। न सेट बना है और ना पार्किंग की पर्याप्त सुव्यवस्थित जगह तलाशी गई है। इसके साथ ही स्टेशन और वाहन पार्किंग के संभावित स्थान पर लगे ट्रांसफार्मर को हटाने की बात रेलवे डीआरएम ने कही थी जिसे अभी तक पूर्ण नहीं किया गया। वहीं रैक पॉइंट में वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए लोहे की पान्त लगाकर अवरोध पैदा तो किया गया लेकिन अभी भी यहां से बाइक चालक रेल की पटरी और सीमेंट के रेट पॉइंट स्थान के एक कोने से अपनी बाइक निकालते नजर आते हैं।

आज दोपहर पहुंची डीआरएम नमिता त्रिपाठी – इस बात के कयास लगाया लगाए जा रहे हैं कि अप्रैल माह के अंत में जिलेवासियों को रेल यात्री ट्रेन की सुविधा मिल सकती है जिसके चलते डीआरएम नमिता त्रिपाठी का दूसरी बार सिवनी रेलवे स्टेशन में पुनः निरीक्षण के चलते उनका आगमन बुधवार को हुआ है। रीवा से चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को नैनपुर-सिवनी-छिंदवाड़ा चलाए जाने की संभावनाओं को देखते हुए स्टेशन में हो रहे कार्य के निरीक्षण के लिए डीआरएम बुधवार को पहुंची लेकिन स्टेशन में अभी भी बहुत काम बाकी नजर आ रहा है।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *