मध्य प्रदेश सिवनी

राज्यस्तरीय ई एफ ए विद्यालय की कार्यशाला संपन्न

सिवनी। मध्य प्रदेश राज्य ओपन बोर्ड विद्यालयों द्वारा संचालित ई एफ ए विद्यालयों की राज्य स्तरीय कार्यशाला संस्कृतम् भवन तुलसी नगर भोपाल में आयोजित की गई इस बैठक में प्रदेश के 52 जिलों के प्राचार्य उपस्थित हुए इसी कड़ी में किए थे नेताजी सुभाष चंद्र बोस विद्यालय के प्राचार्य प़ेमनारायण वारेश्वर तथा उनके सहयोगी विजय शुक्ला द्वारा भी इस कार्यशाला में उपस्थित होकर कार्यशाला के प्रमुख बिंदुओं पर आवश्यक रूप से चर्चा की विद्यालय द्वारा विद्यालय की कार्य योजना तैयार की गई थी। उस कार्य योजना को संचालक श्री प्रभात तिवारी द्वारा सूक्ष्मता से अध्ययन कर उन बिंदुओं पर आवश्यक चर्चा की गई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संचालक राज्य ओपन बोर्ड प्रभात तिवारी संचालक राम वैधएवं शशांक कोल्हे उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम श्री वैध द्वारा एकेडमिक पर प्रकाश डाला उसके पश्चात सतना से प़ाचार्य महेंद्र नारायण तिवारी द्वारा छात्रों के विकास एवं दर्ज सख्या मे वृद्धिपर चर्चा की गई देवास की प़ाचार्य श्रीमती देवा निगम द्वारा विद्यालय में भौतिक ससांधन विकास कैसे बनाया जाए तथा श्रीमती भदोरिया द्वारा विद्यालय के माहौल को खुशनुमा बनाया जाए राज्य सूचना आयोग के सचिव श्री खरे ने उपस्थित रहकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए और यह भी कहा कि किसी व्यक्ति विशेष की जानकारी सूचना अधिकार मे व्यक्ति विशेषकी परमिशन के बिना नहीं दी जा सकती इन्जीनियर अजय गर्ग ने मुख्यमंत्री इनोवेशन फाऊडेसन आवार्ड की जानकारी देकर सभी प़ाचार्य से अपने अपने विद्यालय से पजीयंन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए जिसमें विजय शुक्ला ने इन इनोवेशन के रिसर्च पेपर बना कर राष्ट्रीय बाल विज्ञान प़ोजेक्ट प़तियोगिता मे सहभागिता प़दान करने की बात कही। इसके पश्चात सभी प्राचार्य द्वारा संभाग स्तर पर समूह बनाकर अपनी अपनी कार्य योजना तैयार की गई तथा उसका प्रस्तुतीकरण भी किया गया।

जबलपुर संभाग की ओर से प्रस्तुतीकरण श्रीमती स्मिता पालीवाल शासकीय म ल ब उच्च माध्यमिक विद्यालय जबलपुर द्वारा किया गया अंत में संचालक श्री तिवारी ने प्रदेश के सभी प़ाचार्यको आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिनमें प्रमुख रूप से विद्यालय में दर्ज मे वृद्धिकरना विद्यालय के आकदमिक कैलेंडर तैयार करना। विद्यालय के परीक्षा फल में सुधार तथा विद्यालय की प्रशासनिक व्यवस्था पर कैसे सुधार लाया जाए तथा समय विभाग चक्र मे विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान में विषय विशेषज्ञ के अनुसार कालखंड देकर छात्रों को लाभान्वित करना विधालय के प़भार वरिष्ठ ता के आधार पर सौपा जाना आदि प़मुख बिन्दु पर जानकारी पदार्थ किया। अतं श्री वैध ने सभी अधिकारी यो एवं प़ाचार्य यो के पति सहभागिता प़दान कर कार्य शाला सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *