गेहू खरीदी केन्द्र मे चाकू (बका) लेकर लोगो को डराने धमकाने वाला आरोपी गिरफ्तार,

सिवनी। आज दिनाँक 14/04/2023 को थाना प्रभारी बंडोल को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कुकलाह स्थित बेयर हाउस मे जहाँ गेहूँ खरीदी का कार्य चल रहा है मे ग्राम नारायण गंज निवासी विजय उर्फ राजा पिता सुन्दरलाल बघेल पहले गेहूँ तुलवाने को लेकर खरीदी केन्द्र मे अनावश्यक दबाब बना रहा है।

लोगो को लोहे का चाकू (बका) दिखाकर धमका चमका रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी बंडोल श्री दिलीप पंचेश्वर व्दारा तत्काल टीम गठित कर टीम मे सउनि डी. पी. श्रीवात्री, राजेन्द्र कुमार नागवंशी को हमराह स्टाफ आर. सुधीर डेहरिया, सतीश पाल, नीतेश धुर्वे, दीपेश रघुवंशी को कार्यवाही हेतु आदेशित किया, टीम व्दारा तत्काल रवाना हो ग्राम कुकलाह स्थित वेयर हाउस पहुँचे पुलिस को देखकर आरोपी विजय उर्फ राजा बघेल लोहे का चाकू बका लेकर अपनी कार क्र. MP-22, CA- 3279, मे मोके से भागने लगा जिसे टीम व्दारा घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी विजय उर्फ राजा पिता सुन्दरलाल बघेल निवासी नारायण गंज थाना बंडोल का अपनी कमर मे लोहे का बका खोचे मिला।

मोके से आरोपी के कब्जे से अवैध हथियार लोहे का चाकू ( बका) एवं कार क्र. MP-22, CA-3279, जप्ती कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, आरोपी के क्रत्य से खरीदी केन्द्र मे उपस्थित अन्य कृषको मे काफी आक्रोश था जिन्हे उचित समझाईश दी गई। आरोपी के विरूध्द धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। जप्ती:- एक सफेद रंग की कार क्र.MP-22, CA-3279, लोहे का चाकू (बका),

गिरफ्तार आरोपी:- विजय उर्फ राजा पिता सुन्दरलाल बघेल उम्र 40 साल निवासी नारायणगंज थाना बंडोल

सराहनीय कार्य:- थाना प्रभारी बंडोल दिलीप पंचेश्वर, सउनि डी. पी. श्रीवात्री, राजेन्द्र नागवंशी, आर. सुधीर डेहरिया, सतीश पाल, नीतेश धुर्वे, दीपेश रघुवंशी, डायल 100 वाहन पायलेट-दिनेश चन्द्रवंशी,

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *