सिवनी। आगामी होली, धुरेडी, सब ए बारात को त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए आज दिनाँक 03.03,2023 को थाना बंडोल के परिसर मे थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर के मार्गदर्शन में शांति समिति की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, संरपच एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्य, महिला सुरक्षा समिति सदस्यो को आमंत्रित किया गया था।
थाना क्षेत्र के 97 ग्रामों से सभी समुदाय के करीब 250 लोग शांति समिति की बैठक मे उपस्थित आये सभी से आगामी होलिका दहन पर्व, धुरेडी के पर्व, सब ए बारात के पर्व को शांति पूर्वक मनाने को लेकर चर्चा की गई, बेठक में उपस्थित आये सभी लोगो को होली त्यौहार में अवैध रूप से चंदा वसुली न करने, जबरदस्ती रंग गुलाल न लगाने, शराब पीकर वाहन न चलाने, सावधानी पुर्वक होलिका दहन करने, सायलेंसर निकालकर वाहन न चलाने, शराब पीकर लड़ाई झगड़ा न करने को लेकर समझाईश दी गई।
बैठक मे उपस्थित आये सभी लोगो ने थाना प्रभारी बंडोल दिलीप पंचेश्वर के व्दारा दिये गये सुझावो को सराहनीय कार्य बताते हुए शांति पूर्ण तरीके से ग्राम मे आगामी त्यौहार मनाने की शपथ लिये। शांति समिति की बैठक में करीब 250 लोग सभी समुदाय के व थाना बंडोल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।