सिवनी। जिला मुख्यालय से मगवानी रोड स्थित गांव तिघरा से लगे गांव धतुरिया में श्रीमद् भागवत कथा का वाचन कथावाचक पंडित नीलेश शास्त्री द्वारा किया जा रहा है। कथावाचक ने कथा श्रवण करने पहुंचे श्रद्धालुजनों से कहा कि इस दुनिया में जो कुछ ना बदले वही ईश्वर है, समय के साथ सब कुछ बदलते जाता है लेकिन ईश्वर में कभी बदलाव नहीं होता है।
उन्होंने आगे कहा कि स्कंद पुराण में लिखा है कि कलयुग में व्यक्ति किससे ज्यादा मित्रता करेगा। घोर कलयुग आएगा तब जिसके पास पैसा होगा, उस घर के लोगों को मित्र बनाना चाहेगा। इसी प्रकार जिस घर में नव युवतियां हैं। उसे वह मित्र बनाना चाहेगा, जिससे उसकी पैसा और कामवासना की चाहत पूरी हो सके। मनुष्य को यथासंभव संसार के व्यसन से दूर रहना चाहिए। व्यसन से दूर रहकर ही मनुष्य अपने सद्कर्मों का फल प्राप्त कर सकता है। सुखी सांसारिक जीवन जी सकता है। इसका विस्तार पूर्वक वाचन कर भक्तों को बताया।
बैजनाथ अभिलाषा बघेल ने बताया कि कथा श्रवण करने दूर-दराज के गांव से लोग पहुंच रहे हैं। श्रीमद् भागवत कथा का समापन रविवार 5 मार्च को हवन पूजन एवं महाप्रसाद भंडारा के साथ किया जाएगा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।