सिवनी। मध्यप्रदेश शासन की मंसानुरूप कलेक्टर के निर्देशन पर जिले की अंतिम छोर घंसौर जनपद के आदिवासी ग्राम झिंझरई में आज बिकास यात्रा पहुंची।
जिसका कार्यक्रम माध्यमिक और प्राथमिक शाला झिंझरई में बिकास यात्रा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। शासन की अनेक योजनाओं का लाभ और जानकारी मंच बताया गया। वही ग्रामीणों ने स्कूल से 200 मीटर कलेक्टर के आदेशानुसार मांस मदिरा गुटका खैनी की दुकान हटाने और स्कूल के आस पास का सरकारी भूमि से अतिक्रमण मुक्त करने का निवेदन भी किए।
ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में केदारपुर मंडल अध्यक्ष बीजेपी एडबोकेट अंकेश पटेल, संत लाल संता ,वरिष्ठ हरिशरण चौधरी ,केशव पटेल,विशिष्ट प्रमोद पटेल, विजय उईके ,राजईश्वरी उईके और समस्त क्षेत्रीय ग्रामीण कर्मचारी उपस्थित रहे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।