सिवनी। बस की टक्कर से बाइक चालक व बाइक में सवार एक कि मौत हो गई है एक गंभीर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ताखला धोबीसर्रा के बीच शनिवार को सिवनी से ताखला की ओर जा रही बस क्रमांक एमपी 50 पी 1417 के चालक ने बाइक से जा रहे दो लोगों को टक्कर मार दी। मृतक सन्तोष देशमुख व गंभीर रूप से घायल विकाश वरकडे खामी उगली मरार समाज के थाना उगली गांव खामी निवासी बताए जा रहे हैं।
वही इस मामले में नागरिकों का कहना है कि सड़क पर दौड़ रही है बस का परमिट नहीं है, जिस पर आरटीओ विभाग द्वारा भी ना तो जांच की जा रही है और ना ही दोषियों के खिलाफ कार्यवाही। नागरिको ने आरटीओ विभाग पर आरोप लगाते हुए बताया कि जिले की सड़कों पर अनेक बसें बिना परमिट के दौड़ रही हैं। बसों में क्षमता से अधिक सवारी भरकर अधिक कमाई के लालच में बस चालक नियम विरुद्ध तेज रफ्तार से बसों को चला रहे हैं। जिसके कारण सड़कों पर इस प्रकार के हादसे हो रहे हैं।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।