सिवनी। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्रता दिवस की तैयारी शुरू हो गई है। नगर के मुख्य फुटबॉल स्टेडियम में परेड की चल रही। तैयारी का निरीक्षण करने के लिए रविवार को एडिशनल एसपी श्याम कुमार मरावी सुबह स्टेडियम पहुंचे, जहां उन्होंने तैयारी का निरीक्षण किया।
स्टेडियम में पुलिस जवान के साथ ही अन्य विभाग व स्कूल के विद्यार्थी, एनसीसी एनएसएस स्काउट गाइड के विद्यार्थी भी 26 जनवरी 2023 को होने वाली परेड की तैयारी में जुटे हुए हैं।
यहां 26 जनवरी से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। सुबह और शाम को परेड की रिहर्सल की जा रही है। यहां रिहर्सल परेड की देखरेख रक्षित निरीक्षक सुनील नागवंशी व सूबेदार जितेंद्र रावतकर के नेतृत्व में हो रही है।
परेड की तैयारी में एसएएफ, डीएफ, होमगार्ड, जेल पुलिस, वन विभाग, एनसीसी सीनियर डिविजन पीजी कॉलेज, एनसीसी जूनियर डिविजन मिशन बालक स्कूल, उत्कृष्ट विद्यालय, मॉडर्न स्कूल, एमएलबी गाइड, उर्दू स्कूल गाइड, मठ स्कूल गाइड, इंग्लिश मिशन स्कूल गाइड, नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्कूल स्काउट, मिशन स्कूल स्काउट्स, महात्मा गांधी स्काउट्स, पीजी कॉलेज एनएसएस, शौर्य दल, रेड क्रॉस, नगर सुरक्षा समिति, राजस्व विभाग ग्राम रक्षक कोटवार, जन अभियान परिषद का दल बैंडबाजे की धुन में परेड की रिहर्सल में जुटी हुई है। इसके साथ ही स्टेडियम में रंगाई-पुताई का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है तथा साफ-सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
















— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।