सिवनी। छपारा में बस्ती जाने वाले मार्ग में बने पुराने पुल के स्थान पर नए पुल बनाए जाने के कार्य के चलते पुराने पुल को तोड़ा जा रहा है। पुल को तोड़े जाने के कार्य के दौरान यहां से गुजरी पेयजल सप्लाई के लिए पाइप क्षतिग्रस्त हो गई है। पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। पानी की समस्या से नागरिक अब खासे परेशान हैं। ग्राम पंचायत छपारा में विगत दिवस ब्रिटिश कालीन पुल टूटने से नगर की जल प्रदाय योजना प्रभावित हो गईं हैं। मुख्य बस्ती की पाइप लाइन की योजना चमरानाला पुल से बस्ती की ओर जाती है। प्रशासन की लापरवाही के चलते समय पूर्व नल जल की व्यवस्था न करते हुए बाद मै इस योजना को सुधार किये जाने के चलते विगत 10 दिन से नल जल योजना बंद पड़ी है। जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारियों का कहना है कि जब तक ब्रिटिश कालीन पुल पूरी तरह ध्वस्त नही कर दिया जाता। तब तक नल जल योजना प्रारंभ नहीं की जा सकती है। पीड़ित नागरिकों ने केवलारी विधायक, कलेक्टर से मांग की है कि शीघ्र ही पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से बनाई जाए।