सिवनी। ईसाई धर्मावलंबियों द्वारा रविवार 25 दिसंबर को प्रभु यीशु का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया गया।
रंग बिरंगी फूलों और झालरों से समाज के लोगों ने अपने घरों और चर्च को प्रभु यीशु के स्वागत के लिए तैयार किया।
नगर में स्थित सर्किट हाउस के समीप पत्थरों वाला चर्च और कचहरी चौक में सीएनआई चर्च में सुबह से ही श्रद्धालुओं द्वारा प्रार्थनाओं का दौर चलता रहा। चर्च में प्रभु के जन्मदिन को प्रदर्शित करती झांकियां सजाई गई। इस अवसर पर महिला पुरुष और बच्चों ने नए वस्त्र धारण कर प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया। चर्च के फादर ने उपस्थित जनों से प्रभु यीशु के आदर्शों पर चलने कहा।इस दौरान लोग एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई देते नजर आए। इतना ही नहीं क्रिसमस के दिन ईसाई समुदाय के अलावा अनेक धर्मावलंबी भी पर्व का हिस्सा बने। सिवनी नगर के अलावा जिले में कुरई, लखनादौन के अलावा अन्य जगह पर स्थित चर्च में भी क्रिसमस की भक्तिमय धूम नजर आई।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।