सिवनी

केंद्राध्यक्ष समेत 4 शिक्षकों पर कार्यवाही, 5 साल तक नहीं कर सकेंगे मूल्यांकन कार्य

सिवनी। माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं के मूल्यांकन में लापरवाही बरतने पर एक केंद्र अध्यक्ष समेत 4 शिक्षकों पर कार्यवाही की गई है। इन शिक्षकों को डीबार श्रेणी में शामिल किया गया है। अब यह शिक्षक 5 साल तक मूल्यांकन के कार्य में शामिल नहीं हो सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के परीक्षा नियंत्रक ने एक केंद्राध्यक्ष, एक सहायक केंद्राध्यक्ष व 2 पर्यवेक्षक को 5 वर्ष के लिए डी बार कर दिया है।
जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के परीक्षा नियंत्रक द्वारा यह कार्रवाई की गई है। मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकेंडरी पूरक परीक्षा वर्ष 2019 में अनुक्रमांक 297700355 छात्र को विषय कोर्ट 410 के स्थान पर विषय कोड 631 का प्रश्न पत्र प्रदान किया गया। इससे छात्र का परीक्षाफल प्रभावित हुआ। इससे छात्र का संशोधित परीक्षा फल जारी करना पड़ा। परीक्षा कार्य में लापरवाही बरतने के कारण केंद्राध्यक्ष प्रफुल्ल श्रीवास्तव हाई स्कूल बकोड़ा, सहायक केंद्राध्यक्ष जीएस गोस्वामी शासकीय उत्कृष्ट सिवनी कुरई, पर्यवेक्षक पूजा नेताजी सुभाषचंद्र हाई स्कूल सिवनी और पर्यवेक्षक विजेंद्र कुमार शासकीय प्राइमरी स्कूल बिठली को मंडल के समस्त पारिश्रमिक कार्यों से 5 वर्ष के लिए डी बार श्रेणी में शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *