खेल देश मध्य प्रदेश शिक्षा सिवनी

आदी ने राज्यस्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता उज्जैन में जिम्नास्टिक में जीता स्वर्ण पदक

सिवनी। शासकीय Epes शाला सुभाष वार्ड ,जनशिक्षा केन्द्र नेताजी सुभाष सिवनी- कक्षा 7वीं का छात्र- आदी वैश्य पिता शेर सिंह बैश्य ने 66 राज्यस्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता उज्जैन में आयोजित दिनांक 09.12.2022 को जिम्नास्टिक में स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) प्राप्त किया है ।

छात्र को प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन शाला के सभी शिक्षकों का रहा। जन शिक्षक एवम जनशिक्षा केंद्र प्रभारी P N वारेश्वा सर का विशेष मार्गदर्शन रहा है। शाला परिवार एवं जनशिक्षा केंद्र की ओर से छात्र को अनंत बधाई दी।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *