क्राइम मध्य प्रदेश सिवनी

पलारीवासियों ने जिस खतरनाक चोर को पकड़ा था, लाखों के जेवरात व दो अन्य साथी भी गिरफ्तार

https://youtu.be/_Xui7psrWrM

सिवनी पुलिस ने किया चोर गिरोह का पर्दाफाश 03 आरोपी गिरफतार

सिवनी। विगत दिवस पलारीवासियों ने रात के समय संदिग्ध स्थिति में एक युवक को एक व्यक्ति के घर में घूमते देखा था जहां बैडमिंटन खेल कर लौट रहे लोगों ने जब उससे पूछताछ की तो वह हड़बड़ा गया। उक्त युवक के पास से धारदार हथियार चाकू लोहे की रॉड व शर्ट, जैकेट के अनेक जेब में पेचकस, पाना, लिवर, चाबी आदि सामान, औजार मिले। जिसे देखकर पलारीवासी हतप्रभ रह गए थे। रात में ही लोगों ने चोर को पकड़कर पलारी चौकी पुलिस को उक्त चोर के पकड़े जाने की जानकारी दी। जिस पर पलारी पुलिस ने उक्त चोर से अन्य चोरियों की जानकारी ली। हालांकि चोर को पलारीवासियों ने पकड़ा था जबकि पलारी पुलिस चोर को पकड़ने में अपनी वाहवाही लूटने से जरा भी नहीं चूक रही है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने चोर को पकड़ा है।

पूछताछ में चोर ने अपना नाम मकबूल शाह निवासी मठ थाना चांगोटोला जिला बालाघाट का रहना बताया, तलाशी लेने पर उक्त व्यक्ति से एक लोहे का लीवर, पेचकस चाबी टार्च प्राप्त हुए गहन पूछताछ पर क्षेत्र चोरी करने के उददेश्य से आना बताया ।

उक्त घटना की सूचना वरिष्ट अधिकारीयो को देने के उपरांत उनके मार्गदर्शन में गहन एवं विस्तृत पूछताछ की गई पूछताछ पर पिछले पांच-छः महिने पूर्व से अपने साथी अजिम उर्फ अज्जू खान व महबूब खान उर्फ नवाब के साथ केवलारी अनुभाग क्षेत्र में चोरी करना स्वीकार किया। जिसके उपरांत टीम व्दारा उनके बताए अनुसार चोरी किये गए माल मशरुका एवं घटना में प्रयुक्त वाहन अलग अलग स्थान से प्राप्त कर जप्त किये गए। जिसमें केवलारी अनुभाग अंतगर्त निम्न अपराधो का खुलासा हुआ:-

जप्त मशरूका :- 04 सोने के हार, 04 नग सोने के मंगलसूत्र, 04 जोडी सोने के कान के झाले, 11 नग – सोने की अंगूठी, 01 सोने का पेंडल, 07 जोडी चांदी की पायल, 02 चांदी के सिक्के, 01 एक चांदी की चैन, 01 चांदी का खोचना (कुल किमती लगभग छः लाख पच्चास हजार रूपये) ।

पुलिस अधीक्षक सिवनी रामजी श्रीवास्तव द्वारा जिले के समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को अवैध गतिविधियों एवं अपराधों पर नियंत्रण हेतू निरंतर निर्देशित किया गया है। विगत माह में क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओ पर नियंत्रण एवं पतासाजी हेतु समस्त अनु अधि (पुलिस) को अपने-अपने अनुभाग में संयुक्त टीम व्दारा उक्त बढ़ती हुई चोरी की घटनाओं को रोकने हेतु आदेशित किया गया है। अनु अधि (पुलिस) केवलारी भगतसिंह गोठरिया द्वारा श्रीमान अतिरिक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी श्याम कुमार मरावी से सतत मागदर्शन प्राप्त कर केवलारी अनुभाग में बढ़ रही चोरी की घटनाओ पर नियंत्रण एवं पतासाजी हेतु थाना केवलारी, कान्हीवाडा, उगली एवं चौकी पलारी की संयुक्त टीम गठित कर अज्ञात चोरों की पतासाजी के प्रयास प्रारंभ किये गए।

चोरों के खिलाफ थाना केवलारी में 1. अप. क. 381 / 2022 धारा 457,380 भा.द.वि. चौकी पलारी: 1 अप. क. 353/2022 धारा 457.380 भा. द. वि. अप. क.- 449 / 2022 धारा 454,380 भा.द.वि. अप.क्र.506/22 धारा 457,380 भा.द.वि., अप. क. 478 / 2022 धारा 457,380 भा.द.वि.अप क्र. 510/2022 धारा 454,380 भा.द.वि, थाना कान्हीवाडा :- 1. अप. क. 261 / 22 धारा 454,380 भा.द.वि. थाना उगली :- 1. अप. क. 187 / 22 धारा 457,380 भा.द.वि का मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है।

घटना में प्रयुक्त वाहन :- 01. सेन्ट्रो कार क्रमांक डी एल 07 सी ए8526 2. होण्डा साइन मोटर साईकिल कमांक एमपी 51 एमके 6308 एक बिना नम्बर की बजाज सीटी मोटरसाईकिल कुल कीमती लगभग 04 लाख रुपये ।

घटना में प्रयुक्त औजार:- 01 लीवर 01 पेचकस, 01 चाबी एवं 01 टार्च।

कुल जप्त मशरूका :- कीमती दस लाख पच्चास हजार रूपये ।

गिरफ्तार आरोपी :- मकबूल शाह पिता राजुल शाह उम्र 35 साल निवासी मउ थाना चांगोटोला जिला बालाघाट। 2. अज्जू उर्फ अजीम पिता सलीम खान उम्र 40 साल निवासी खैरी थाना कान्हीवाडा हाल राजू कालोनी बर्राटोला थाना मण्डला कोतवाली जिला मण्डला । व महबूब खान उर्फ नवाब पिता हचिव खान उम्र 39 साल निवपासी मेहदवानी थाना मेहदवानी जिला।

सराहनीय कार्य:- अनु अधि (पुलिस) केवलारी श्री भगतसिंह गोठरिया, थाना प्रभारी कान्हीवाड़ा निरी. मोहनीश बैस, थाना प्रभारी उगली उनि एस. एस. भारव्दाज, चौकी प्रभारी पलारी उनि आशिष खोबागढ़े, सउनि सुनिल मरावी, सउनि लुपेश राहंगडाले, प्र. आर. मतीन खान प्र.आर. देवन पन्द्रे, आर. महेश ठाकरे, आर. पराग राहंगडाले आर. शाहिद मंसूरी आर. रविन्द्र डोगरे, आर. चित्रसेन पटले, आर. देवेन्द्र लोधी, आर. तुलसीराम परते. आर. सुनिल ठाकरे, आर गजेन्द्र तेकाम आर अपेक्षा भलावी, म.आर प्रमिला आर. चालक मोनू डेहरिया एवं ग्राम रक्षा समिती सदस्य रानू धुर्वे ।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *