मध्य प्रदेश शिक्षा सिवनी

देश की समस्याओं का ईलाज है देशप्रेम : प्रोफेसर गहरवार

https://youtu.be/kKZFsfUVszw

आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत प्रबुद्ध संगोष्ठी का आयोजन

सिवनी। भारतीय स्वाधीनता के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के अंतर्गत पीजी काॅलेज में प्रबुद्ध संगोष्ठी का आयोजन हुआ। व्याख्यान के माध्यम से युवा विद्यार्थियों ने राष्ट्र सेवा और देशप्रेम की प्रेरणा लेते हुए उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। 

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम् ‘ के सामूहिक गायन से हुई। संयोजक प्रोफेसर रचना सक्सेना ने अपने वक्तव्य में  संगोष्ठी के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।  बताया कि आज़ादी का अमृत महोत्सव अगस्त 2023 तक पूरे देश में मनाया जाएगा।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रोफेसर सत्येन्द्र कुमार शेन्डे ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह सुखद संयोग है कि देश की स्वतंत्रता के अमृत काल में राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’  के भी 150 वर्ष पूरे हो गये हैं। बताया कि यह गीत बंकिमचन्द्र चटर्जी की महान रचना ‘आनंदमठ’ में शामिल  है। कहा कि यह गीत हमारी राष्ट्रीय भावनाओं का जीवंत प्रतीक है। कहा कि देश की आज़ादी के अमृत काल में हमारे  ज्ञात- अज्ञात शहीदों का पुण्य  स्मरण करना हमारा कर्तव्य है।

संगोष्ठी के मुख्य वक्ता प्रोफेसर पंकज गहरवार ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि युवाओं को अपने नैतिक मूल्यों के साथ देश सेवा करनी होगी। कहा कि युवा देश भक्ति का विचार रखें। कहा कि देश में जितनी भी समस्याएँ हैं,  उनका ईलाज देशभक्ति से ही संभव है। कहा कि आज देश को  युवा नेतृत्व की आवश्यकता है। वर्तमान में हो रही माॅब लिंचिंग को लोकतंत्र के लिए घातक बताया। गाँधी जी के जंतर को प्रेरणा का महान  स्रोत बताया। कहा कि आत्मनिर्भरता का विचार स्वाधीनता आंदोलन के समय से प्रचलन में आया। बताया कि युवाओं को नैतिक और स्वावलंबी बनने की ज़रूरत है, तभी देश आत्मनिर्भर हो सकता है।

कार्यक्रम में डाॅ. सविता मसीह, डाॅ. शशिकान्त नाग,  डाॅ. रेशमा बेगम, डाॅ. संतलाल डहेरिया,  विकास मेश्राम,  विजेन्द्र बरमैया, अतिथि विद्वान  उमा शंकर  समेत बड़ी संख्या में  छात्र छात्राएँ और काॅलेज के स्टाॅफ सदस्य मौजूद रहे।  आभार प्रोफेसर रचना सक्सेना ने जताया।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *