https://youtu.be/MAdeCq1m6Pk
सिवनी। नामांतरण आदेश में हुई त्रुटि सुधार करने के एवज में रोहित कुमार रजक द्वारा 13 हजार रिश्वत की मांग की गई थी। मंगलवार को ट्रैप दल सदस्य में शामिल निरीक्षक स्वप्निल दास निरीक्षक भूपेन्द्र कुमार दीवान निरीक्षक रंजीत सिह ने सोमवार को पदस्थापना तहसीलदार कार्यालय छपारा कार्यवाही की।
रामनाथ पगारे पिता स्व गिरधर पगारे उम्र- 44 वर्ष, निवासी ग्राम पंचायत गंगई रैयत तहसील छपारा जिला सिवनी से आरोपी रोहित कुमार रजक सहा ग्रेड 3 ने आवेदक के नामांतरण आदेश में हुई त्रुटि सुधार करने के एवज में रोहित कुमार रजक द्वारा 13 हजार रिश्वत की मांग की गई जो कि आरोपी ने आवेदक को ग्राम कोतवार छपारा रघुनाथ डेहरिया को रिश्वती राशि देने को कहा गया जिसे आवेदन किया था की गई थी। जिस पर ग्राम कोतवार छपारा को आज दिनांक को 13,000 रुपए रिश्वत लेते तहसीलदार कार्यालय छपारा में पकडा गया।
कार्य – आवेदक के नामांतरण आदेश में हुई त्रुटि सुधार करने के एवज में रोहित कुमार रजक द्वारा 13 हजार रिश्वत की मांग की गई जो कि आरोपी ने आवेदक को ग्राम कोतवार छपारा को रिश्वती राशि देने को कहा गया जिसे आवेदन किया था की गई थी जिसपर ग्राम कोतवार छपारा को आज दिनांक को ₹ 13,000 रिश्वत लेते तहसीलदार कार्यालय छपारा में पकडा गया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।