https://youtu.be/bDoxrt35X28
सिवनी। बाघ के हमले से ग्रामीण की मौत के बाद गांव में जमकर हंगामा हुआ। पेंच टाइगर रिजर्व के रूखड़ बफर वन परिक्षेत्र से लगे राजस्व ग्राम गोंडेगांव में रविवार सुबह घर के पीछे शौच के लिए गए एक ग्रामीण पर बाघ ने हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों का यहां हुजूम लग गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे वन अधिकारियों-कर्मचारियों से आक्रोशित ग्रामीणों ने बाघ को पकड़ने की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
घटनास्थल से कुछ दूरी पर तुअर के खेत व झाड़ियों में मौजूद बाघ को खदेड़ने ग्रामीणों ने लाठी-डंडे लेकर दौड़ लगा दी। इसी दरम्यान हमलावर बाघ ने दो अन्य लोगों पर पंजा मारकर घायल कर दिया। मौके पर बाघ को पकड़ने पहुंचा अमला तैयारियों में जुटा था। इसी बीच बाघ को जंगल के करीब जाता देखकर ग्रामीणों ने तोड़-फोड़ शुरू कर दी। मौके पर पहुंचे पेंच टाइगर रिजर्व के पशु चिकित्सक डा. अखिलेश मिश्रा के सिर पर लाठी से हमला कर दिया। वहीं एक वनरक्षक सारिक खान से अभद्रता करते हुए वर्दी फाड़ दी। अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ भी धक्का-मुक्की की गई।
परिजनों को 8 लाख रूपए की आर्थिक सहायता
विकासखंड कुरई के ग्राम गोंडेगांव में बाघ के हमले से चुन्नीलाल की मृत्यु होने की घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत सिवनी श्री पार्थ जैसवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव सहित वन विभाग के वरिष्ठ एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा घटना स्थल पहुंच कर मौका स्थित का जायजा लेते हुए ग्रामीणों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर मृतक चुन्नी लाल के परिजनों से मिलकर घटित घटना पर दुख व्यक्त कर मृतक चुन्नी लाल के परिजनों को 8 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया एवं मृतक चुन्नीलाल का अंतिम संस्कार करवाया गया। साथ ही बाघ के हमले से घायल हुए एक ओर व्यक्ति श्री खुशलाल को अधिकारियों द्वारा त्वरित एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।
वन विभाग के मैदानी अमले द्वारा घटना स्थल एवं आस पास के वन क्षेत्र का सघन निरीक्षण कर उक्त बाघ की तलाशी की जा रही है एवं पुनः ऐसी घटना न हो, इसके लिए वन विभाग का मैदानी अमला ग्राम के आस पास तैनात है।















— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।