https://youtu.be/0JHkuXw7RhM
सिवनी। केवलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की शाम लगभग 6:30 बजे चौधरी पेट्रोल पंप के सामने मुख्य मार्ग पर बाइक में सवार होकर जा रहे भाई बहन व बहन के 2 बच्चे सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां प्रारंभिक सूचना के अनुसार इस भीषण दुर्घटना में बहन गंभीर रूप से घायल है। वहीं भाई तथा दो भांजे की मृत्यु हो जाने की बात सामने आ रही है। सड़क किनारे खड़े रहते है ट्रक। जिससे भी दुर्घटना घटती हैं।
केवलारी : 21 वर्षीय अंकित मामा और दो मासूम भांजों के दर्दनाक मौत, बहन गंभीर
सिवनी। केवलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की शाम केवलारी के समीप गांव सिरौली से पाथरफोड़ी (ढुटेरा झगरा) अपने 21 वर्षीय भाई के साथ एक बाइक में सवार होकर बहन अपने दो पुत्रों के साथ मायके जा रही थी। तभी चौधरी पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार से गुजर रहे एक अज्ञात वाहन चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते 5 वर्षीय प्रिंस पिता सुहाग सिंह वरकडे निवासी सिरोली (गंगाटोला) व 3 वर्षीय क्रिश पिता सुहाग सिंह वरकडे सिरोली (गंगाटोला) और बाइक चला रहे इनके 21 वर्षीय मामा अंकित पिता रामसिंह निवासी पाथरफोड़ी की घटनास्थल पर मौत हो गई। वही अंकित की बहन शशिकला वरकडे पति सुहाग सिंह बरकड़े (24) गंभीर रूप से घायल हो गई जहां केवलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसका प्राथमिक उपचार कर डॉक्टर ने जिला चिकित्सालय सिवनी रेफर कर दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। केवलारीवासियों ने बताया कि पेट्रोल पंप के पास सड़क के किनारे कतार से ट्रकों के खड़े रहने के कारण पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरा कर मुख्य सड़क पर आने वाले बाइक चालक, कार चालकों को मार्ग से गुजरने वाले वाहन नजर नहीं आते हैं। जिसके कारण भी दुर्घटनाओं का अंदेशा हमेशा बना रहता है।



— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।