सिवनी। परिवार परामर्श केंद्र में मंगलवार को 10 प्रकरण रखे थे। जिसमे से 5 में समझौता हुआ। 2 प्रकरण न्यायालय सुपुर्द किया गया। 3 में एक पक्ष के ही लोग मौजूद हुए। परामर्श केंद्र में एसआई ज्योति चौरसिया, मीरा नामदेव, गोपाल सिंह उपस्थित थे।
यहां पहुंचे एक प्रकरण में मामला लव मैरिज का था। एक दूसरे को प्यार करते करते जहां दोनों ने शादी की वही शादी के कुछ उस समय बाद दोनों में तकरार शुरू हो गई। यह तकरार इतनी बढी कि मामला परिवार परामर्श केंद्र में पहुंच गया। दोनों एक दूसरे से अलग अलग होकर जीवन गुजारने की बात करने लगे। इन सब की वजह शक था। जहां काउंसलर ने दोनों को समझाया।
दूसरे प्रकरण में पति नागपुर में नौकरी करता है। पत्नी भी नागपुर में नौकरी करती थी। दोनों कंधे से कंधा मिलाकर नोकरी कर जीवन यापन कर रहे थे। एक दिन पत्नी की इच्छा बहन से मिलने की जागृत हुई। पत्नी ने पति को बोली मुझे छोड़ दो बहन से मिलना है। पति के पास पैसे नहीं थे। तो पति ने बोला कि आज नहीं, कल चलेंगे। पत्नी पर तो बहन से मिलने का जैसे भूत सवार था। नहीं आज ही जाना है की जिद कर ली। नहीं भेजा तो पत्नी लड़झगड़ कर आ गई। जिद करके लगभग डेढ़ माह 2 माह से मायके में है। पति परेशान था, बच्ची थी उसकी याद आ रही थी। दोनों पक्षों को समझाया गया। जब तुम लोग एक साथ कमा रहे हो। सुख शांति से रहे। पति को समझाए कि यदि उसको परिवार वालों से मिलने की इच्छा होती है तो समय-समय पर जाने दिया करो। समझाइश पर दोनों ने अपनी गलती को स्वीकारा और दोबारा ऐसा नहीं किए जाने के बाद कहते हुए, साथ रहने की बात कही। राजी खुशी समझौता हुआ।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।