सिवनी। जिला शिक्षा केन्द्र सर्व शिक्षा अभियान सिवनीं के आदेश क्रमांक 1174 दिनाँक 24/11/2022 के अनुसार सिवनीं जिला में जनशिक्षको की निरंतर लापरवाही से सरकारी स्कूलों की निरंतर क्रेज गिर रही है।
तीन से पांच कक्षा के छात्रों से तीन शब्द जोड़कर पढ़ना नही आता वही तीन अंक जोड़ना भी नही आता जिसे देखते हुए सिवनी कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग और राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक धनराजू एस के आदेश निर्देश विडियो कांफ्रेंस प्राप्त के तहत समय सीमा में जिले प्रत्येक 8 विकासखण्डों के प्रत्येक जनशिक्षको को सख्त आदेश की प्रत्येक जनशिक्षक प्रत्येक कार्य दिवस पर अपनी दैनिक उपस्थिती जनशिक्षा केंद्र प्रभारी को देते हुए संधारित उपस्तिथि पंजी में हस्ताक्षर करेंगे।
किसी अपीहार्य कारणो से जनशिक्षा केंद्र में उपस्थिति नही होने या अवकाश में होने पर जनशिक्षा केंद्र प्रभारी को सूचित करते हुए स्वीकृति लेंगे। जो माह में उपस्थित पत्रक के साथ वरिष्ठ कार्यालय को प्रदाय की जावेगी,ओर प्रत्येक जनशिक्षा केंद्र प्रभारी का दायित्व होगा कि अपने अधिनस्त जनशिक की माह किये गये दौरा कार्यक्रम उपस्तिथि, अकादमिक मॉनिटरिंग डायरी एवं अवकाश की जानकारी जिला शिक्षा केन्द्र सिवनी में माह की 20 तारीख बीआरसीसी के माध्यम से भेजेंगे। ताकि बेतन आहरण सम्बंधित कार्यवाही की जाएगी। वही जनशिक्षक को सोपे गए दायित्व कार्य प्रतिदिन दो स्कूल की मॉनिटरिंग, दो दो पीरियड पढ़ना, स्कूल का निरीक्षण करना छात्र/ छात्रों शिक्षको की शतप्रतिशत उपस्थित मध्यान भोजन मीनू के हिसाब से बच्चों को मिले स्कूल की निरीक्षण पंजी में हस्ताक्षर, आदि शासन के आदेशानुसार आदेशो का पालन करना। आदेशो का पालन नही करने या लापरवाही पर निम्नानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। जिसके लिए जनशिक्षक स्वम जिम्मेदार होंगे के उक्त आदेश निर्देशो का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सिवनी ने दिए। वही इस प्रकार के आदेश पहले क्यो नही दिए गए कि जनशिक्षकों की कहा उपस्थित थी।
लापरवाह जनशिक्षको में हड़कंप उक्त आदेश की सूचना जिला परियोजना समन्वयक सिवनीं संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल,कलेक्टर सह मिशन संचालक सिवनीं, मुख्यकार्य पालन अधिकारी सिवनीं, जिला शिक्षा अधिकारी और सहायक आयुक्त जनजातीय सिवनीं, सहायक परियोजना समन्वयक सिवनी, समस्त बी आर सी सी, समस्त जनशिक्षा केंद्र प्रभारी को सूचित किया गया। इस आदेश से निश्चित सरकारी स्कूलों की क्रेज सुधरेगी।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।