सिवनी। प्रदेश के 15 जिलों में अपना संगठन खड़ा कर चुकी धर्म रक्षा सेना लगातार धार्मिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपने कर्तव्यों को बखूबी से निर्वहन कर रही है।
बताया जा रहा है कि धर्म रक्षा सेना मुख्य रूप से लव जिहाद धर्मांतरण एवं गौवंशों के कत्ल जैसी समाज में फैली कुरीतियों को रोकने तथा नई पीढ़ी को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने के उद्देश्य से काम कर रही है जिसको लेकर सिवनी जिला के अलग-अलग ग्रामों में बैठकों का दौर जारी है।
इसी कड़ी में विगत 28 नवंबर रविवार को धर्म रक्षा सेना के जिला संयोजक स्वाराज बघेल के मार्ग दर्शन में स्थानीय श्री राम मंदिर में जिला सह संयोजक सुनील चुंटा जैन तथा ब्लॉक प्रमुख लखन सिंह सोलंकी के नेतृत्व में राम मंदिर पुजारी अजय तिवारी रघुवीर सोनी अखिल अग्रवाल अमित उपाध्याय देवप्रताप सोलंकी अनिल सोनी उमाशंकर आदि की उपस्थिति में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए इस दौरान धर्म रक्षा सैनिकों व्दारा बताया गया कि आगामी 8 दिसंबर गुरुवार को स्नान-दान पूर्णिमा के शुभ अवसर स्थानीय श्री राम मंदिर में शाम के ठीक 7 बजे श्री हनुमान चालीसा का संगीतमय एक पाठ के बाद भगवान श्री राम जी एवं हनुमान जी महाराज की भव्य महा आरती उपरांत विशाल भंडारा प्रसाद का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है जिसको लेकर तैयारियां की जा रही है।
बताया गया कि उक्त कार्यक्रम को लेकर धर्म रक्षा सेना से जुड़े लोग नगर घंसौर के घर-घर जाकर धर्मावलंबियों से अन्न दान तथा यथायोग्य सहयोग राशि प्राप्त कर धर्म रक्षा सेना के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए जनजागृति लाने का कार्य करेगी बताया गया कि धर्म रक्षा सेना से जुड़े सदस्यों व्दारा प्रत्येक शनिवार को नगर एवं आसपास के अलग-अलग मंदिरों में विराजमान श्री हनुमान जी महाराज का चालीसा का एक पाठ रात्रि ठीक 8 से शुरू किया जाता है जिसमें धर्मावलंबी जुड़कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हें। धर्म रक्षा सेना व्दारा आगामी 8 दिसंबर स्नान-दान पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाले उक्त कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।