सिवनी। नेशनल हाइवे पर स्थित सांसद आदर्श गांव गोपालगंज की 30 वर्षीय प्रभारी सरपंच राजकुमारी बरकड़े को विशेष स्थापना संगठन लोकायुक्त दल जबलपुर ने गुरूवार को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त दल में शामिल डीएसपी जेपी वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत गोपालगंज भवन में प्रभारी सरपंच राजकुमारी पति नंदकिशोर बरकड़े को प्रार्थी जागेश्वर पुत्र कंचनलाल चंद्रवंशी (35) गोपालगंज गांव निवासी से 4 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। प्रभारी सरपंच द्वारा प्रार्थी जागेश्वर की निजी जमीन पर मोबाइल टावर लगाने अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही थी। बाद में 4 हजार रुपये में सौदा तय हुआ था। इसकी शिकायत प्रार्थी ने लोकायुक्त दल जबलपुर में दर्ज कराई थी। शिकायत की जांच करने के बाद लोकायुक्त दल ने गुरूवार सुबह प्रार्थी को रिश्वत के रुपये लेकर प्रभारी सरपंच के पास पंचायत भवन भेजा, जहां प्रभारी महिला सरपंच ने रिश्वत रुपये अपने पास रख लिए।पीछे से लोकायुक्त दल में शामिल अधिकारियों ने प्रभारी सरपंच को रिश्वत के रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। कार्रवाई में डीएसपी जेपी वर्मा, निरीक्षक स्वप्निल दास, मंजू किरण तिर्की, आरक्षक अमित मंडल, आरक्षक दिनेश दुबे, विजय सिंह, महिला आरक्षक लक्ष्मी, ड्रायवर राकेश विश्वकर्मा शामिल रहे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।