सिवनी। अज्ञात कारणों से एक युवक रानी दुर्गावती वार्ड क्र.19 गंज क्षेत्र में फांसी पर लटका पाया गया जिसकी मौत हो चुकी थी।
प्राप्त जानकारी अनुसार गंज वार्ड के राजश्री पैलेस के समीप स्थित खेत के एक पेड में एक लटकता नजर आया। सुबह शौच और अन्य कार्यो से गये लोगोंं ने जब उसे देखा तो, इसकी सूचना उनके द्वारा पुलिस पुलिस कोतवाली सिवनी को दी गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने लटके युवक जो कि मृत हो चुका था को पेड़ से उताया पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया।
बताया जाता है कि मृतक करण यादव वल्द गुड्डू लगभग 25 वर्ष है। शनि मंदिर क्षेत्र गंज का निवासी था। ज्ञात हुआ है कि उक्त युवक गरीब परिस्थिति का है जो मेहनत मजदूरी कर अपना और नवविवहिता पत्नि एवं एक बच्चे का पालन पोषण कर गुजारा करता था। बहरहाल क्षेत्र में युवक की खुदखुशी को लेकर गंज वार्ड में सनसनी फैल गई है। आत्महत्या के कारणों को लेकर तरह-तरह की अफवाहों का बाजार गर्म है। पुलिस तहकीकत में जुटी हुई है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।