सिवनी। जिले से 154 किलोमीटर से किसानों को खाद की समस्या थी जिसे संज्ञान लेते हुए झिंझरई निवासी समाज सेवी नारायण सिंह बैजनाथ पटेल ने जिला के कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग और कमिश्नर जबलपुर बी चन्द्र शेखर जी मुख्यमंत्री मंत्री को पत्र लिखा था। उक्त समाचार 12 नवम्बर को ताजा समाचार में झिंझरई के सहकारी खाद बीज केंद्र में खाद बीज उपलब्ध कराने मांग शीर्षक से खबर का प्रकार खबर पब्लिश्ड की गई थी खबर का असर हुआ और किसानों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए प्रशासन ने सोमवार को सुबह एक ट्रक खाद भिजवा दिया है।
कलेक्टर ने तत्काल संज्ञान लिए ओर 48 घन्टे में आज पहली खेप एक ट्रक खाद झिंझरई पहुची। इस कार्यवाही के लिए समस्त किसान जिला के कलेक्टर को धन्यवाद देता हुए और बाकी खाद बीज झिंझरई पहुचने की ओर मांग की है।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।