https://youtu.be/klIfaDuJrVU
विधिक जागरुकता एवं पहुंच के माध्यम से नागरिकों का सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया वृहद विधिक साक्षरता शिविर
सिवनी। माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई-दिल्ली के निर्देशानुसार दिनांक 31.10.2022 से 13.11.2022 तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिवनी द्वारा संपूर्ण सिवनी जिले में ‘‘जागरुकता एवं पहॅुच के माध्यम से नागरिकों का सशक्तिकरण’’ तथा ‘‘हक हमारा भी तो है’’ अभियान संचालित किया जा रहा था जिसके अंतिम दिवस पर दिनांक 13.11.2022 को प्रातः 11 बजे से स्मृति लॉन बारापत्थर सिवनी में वृहद विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव उपस्थित थे साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विकास शर्मा व जिला न्यायालय सिवनी में पदस्थ समस्त न्यायिक अधिकारीगण व अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, विधिक सहायता अधिकारी व स्थानीय प्रशासनिक अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में आम नागरिकगण उपस्थित हुए वृहद विधिक जागरुकता शिविर का शुभारंभ माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया जिसके उपरांत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विकास शर्मा द्वारा वृहद विधिक साक्षरता शिविर के आयोजन एवं उद्देश्यों के संबंध में प्रकाश डालते हुये उपस्थित नागरिकगणों को संबोधित करते हुये बताया गया कि माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई-दिल्ली के 14 दिवसीय कार्यक्रम ‘‘जागरुकता एवं पहॅुच के माध्यम से नागरिकों का सशक्तिकरण’’ का उद्देश्य समाज के हर वर्ग, हर समुदाय, हर जाति, हर धर्म और दूर दराज के व्यक्ति तक पहॅुच बनाकर ऐसे व्यक्तियों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करना है तथा नागरिकों को उनके अधिकारों व हितों, कानून व शासकीय योजनाओं के प्रति जागरुक करना है।
कार्यक्रम में उपस्थित चतुर्थ जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री सुनील कुमार मिश्र एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री तेजप्रताप सिंह द्वारा भी उपस्थित नागरिकगणों को संबोधित करते हुये निःशुल्क विधिक सेवाओं के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
वृहद विधिक जागरुकता शिविर में उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी के छात्र-छात्राओं द्वारा दहेज प्रथा विषय पर नुक्कड़ नाटक का सफलता पूर्वक प्रदर्शन किया गया साथ ही स्थानीय प्रशासन से महिला एवं बाल विकास विभाग, समाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग, जनपद पंचायत सिवनी, जनजाति कार्य विभाग, खाद्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं श्रम विभाग ने अपनी सहभागिता प्रदान की तथा इन विभागों से समन्वय स्थापित कर सहयोग प्राप्त किया गया। वृहद विधिक साक्षरता शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना की 10 हितग्राही बालिकाओं को लाभान्वित किया गया तथा माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कर कमलों द्वारा बालिकाओं को प्रमाण पत्र वितरित कराये गये साथ ही मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के अंतर्गत भी 3 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा भी 2 हितग्राहियों को श्रवण संबंधी उपकरण प्रदान किये गये। आदिवासी वित्त विकास निगम द्वारा संचालित स्वरोजगार योजना के अंतर्गत एक हितग्राही को बुलेरो वाहन प्रदाय किया गया, जनपद पंचायत सिवनी द्वारा आवास योजना का लाभ प्रदान करते हुये 2 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया तथा कर्मकार मण्डल योजना के अंतर्गत ग्राम जामुनिया के 2 हितग्राहियों को कर्मकार कार्ड वितरित किये गये। खाद्य विभाग सिवनी द्वारा 8 लाभार्थियों को राशन पात्रता पर्ची का वितरण किया गया। वृहद विधिक सारक्षता शिविर में उपस्थित समस्त प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा संबंधित विभागों से संचालित योजनाओं के संबंध में आमजन को जानकारी भी प्रदान की गई।
इस शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु स्टॉल स्थापित कर योजनाओं के पम्प्लेट वितरित किये गये व अन्य प्रशासनिक विभागों द्वारा भी स्टॉल स्थापित कर अपनी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। कार्यक्रम के अंत में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विकास शर्मा द्वारा मंचासीन न्यायाधीशगणों उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों एवं जन सामान्य का आभार प्रदर्शन करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया गया व कार्यक्रम का समापन किया गया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।