सिवनी। विकासखंड घंसौर अंतर्गत किन्दई थाना क्षेत्र के गांव भिलाई में गुरुवार को दोपहर एक व्यक्ति का शव तालाब में उतराता मिला। शव की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही किन्दई थाना प्रभारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
कृपया अज्ञात शव की पहचान करिए
आज दिनांक 03/10/22 को दोपहर 3 बजे थाना kindrai (seoni) अंतर्गत ग्राम भिलाई ( घन्सोर मंडला रोड ) क़े तलाब में अज्ञात व्यक्ति का करीब 01 दिन पुराना शव मिला है, मृतक काला जीन्स पेंट, मेहरून प्रिंटेड शर्ट, हरा जूता पहने है, उम्र – करीब 35 वर्ष है.
कृपया शव क़े हुलिया और फोटो से पहचानकर थाना किंदरई को मोबाइल नंबर 8770791257 पर सूचित करें।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।