कृषि मध्य प्रदेश सिवनी स्वास्थ्य

प्रेस क्लब ऑफ सिवनी के कई पत्रकार जब पहुंचे जंगल और,,,

https://youtu.be/f72l2_UuHZk

https://youtu.be/3lXFkWFG2CU

सिवनी। (ताजा समाचार)। प्रेस क्लब ऑफ सिवनी के पत्रकार साथी रविवार को प्राकृतिक आनंद लेने के लिए पेंच नेशनल पार्क से सटे वन क्षेत्र बावनथड़ी नदी के समीपस्थ क्षेत्र में बड़ी संख्या में पहुंचे। रोजमर्रा के काम से एक दिन पूरी तरह से अलग प्रकृति के साथ जुड़कर अपने सभी पत्रकार साथियों के साथ घने जंगल में कुछ पल बिताने पत्रकार पहुंचे।

पत्रकारों ने घने जंगल और पहाड़ियों के नीचे से कल-कल करती जलधारा का जहां आनंद उठाया। वहीं प्रकृति के बीच गुफाओं में विराजे शिवलिंग की पूजा भी पत्रकारों ने की व शिव को जल चढ़ाया। वही पत्रकार रूपेश कोहरु को भालू के दीदार हुए। प्रकृति रूप से पेड़ों की शाखाएं जो झूले की आकृति में निर्मित हो चुकी थी उनमें पत्रकारों ने झूला झूल कर प्रकृति की गोद में आनंद की अनुभूति महसूस की।

पिकनिक में आनंद उठाने पहुंचे पत्रकारगणों में प्रेस क्लब ऑफ सिवनी के अध्यक्ष देशबंधु अयोध्या विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष न्यूज़ नेशनल राकेश नागपाशे, सचिव सारांश टाइम्स रमेश ठाकरे, पत्रिका महेंद्र सिंह बघेल, प्रदेश टाइम्स अय्यूब कुरैशी, पत्रिका सुनील बंदेवार, लोकमत विक्की कारपेती, हरिभूमि शरद दुबे, जनसंदेश अशोक बंदेवार केवलारी, संदीप ठाकुर, राजकुमार ठाकुर, मोनू राकेशिया, गोलू भांगरे, मुकेश सेन, रवि सनोडिया, दिनेश ठाकुर, संजय विश्वकर्मा, शादाब खान, वाहिद खान, सानू पाशा, अभिनव जैन, गुड्डू नामदेव, पिंटू तरवरे, विनोद दुबे, नरेंद्र सोनी, विष्णु रजक, महेंद्र सनोडिया, महेंद्र शाह मर्सकोले, विनोद यादव, मुकेश सेन, सतीश मिश्रा, संजू क्रीडिया, निशांत ठाकुर, राजकिशोर पाठक, संतोष श्रीवास गुड्डू, संदेश तिवारी, यशोन्नति अजय सोनी, ताजा समाचार से संतोष दुबे आदि मौजूद थे।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *