क्राइम मध्य प्रदेश सिवनी स्वास्थ्य

जिले भर की होटल, खाद्य-मिष्ठानो के लिए नमूने, मचा हड़कंप

सिवनी। त्योहारी सीजन में मीठा नमकीन समेत अन्य खाद्य पदार्थ की बिक्री बढ़ने के साथ ही मिलावटखोर खाद्य पदार्थों में मिलावट करने से नहीं चूकते। अधिक मुनाफा कमाने के लालच में वह खाद्य पदार्थों में मिलावट करते हैं जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। इसी के चलते मंगलवार को खाद्य निरीक्षक की टीम ने ताबड़तोड़ कार्यवाही की। जिसके चलते व्यापारियों, होटल व्यवसायियों में हड़कंप मच गया।

आगामी दीपावली त्योहार पर कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फैटिंग के आदेश पर एवम उपसंचालक खाद्य एवम औषधि प्रशासन डॉ राजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने आज दिनांक 18/10/22 में जोधपुर मिष्टान भंडार से खोया कतली का नमूना,गुप्ता नमकीन बरघाट से बताशा एवम नंदन मिनी मार्ट से रसगुल्ला का, दीपावली त्यौहार पर मावा की खपत बढ़ने के कारण किशोर शिवहरे मावा भंडार धूमा से मावे का एवम न्यू शिवहरे होटल से पेड़ा का नमूना जांच हेतु लिया गया सभी खाद्य प्रतिष्ठानों को धारा 32 के अंतर्गत सुधार हेतु सुधार सूचना पत्र जारी किए गए।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *