https://youtu.be/W4IWcbjTJpA
सिवनी। विकासखंड कुरई अंतर्गत ग्राम पंचायत सुकतरा में अतिक्रमण व अवैध रूप से शराब तथा नशीले पदार्थों की बिक्री किए जाने से परेशान ग्रामवासी मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर से शिकायत करते हुए जनसुनवाई में आवेदन दिया।
इस मामले में ग्राम पंचायत सुकतरा निवासी शिकायतकर्ता में उपसरपंच डीसी देशमुख, पंच साजिद खान, विनीता, अनूपी, गोरा, गंगाराम, इंदर, राज कुमार, राम प्रकाश, दौलत चौधरी, अशोक कुमार, घूड़न लाल सैयाम, दिलीप चौधरी, अशोक कुमार, चंदन चक्रवर्ती, शिव शंकर बघेल, राजा कश्यप, सरोज पांडे, रेखा अवस्थी, दादूराम चक्रवर्ती, विनोद चक्रवर्ती, अनिल कुमार, प्रदीप चक्रवर्ती, नरवद आदि ने आरोप लगाते हुए बताया कि गांव सुकतरा तहसील के सामन संजय परते ने अतिक्रमण कर चाय पान की होटल खोल लिया है वही इसकी आड़ में शराब की बिक्री हो रही है और असामाजिक तत्व 24 घंटे दुकान में बने रहते हैं। साथ ही अतिक्रमण स्कूल की बाउंड्री से लगा हुआ है। स्कूल में मिडिल एवं हाई स्कूल की छात्राएं पढ़ने जाति-आती हैं। असामाजिक तत्वों के खड़े होने व फब्तियां कसने से छात्राओं को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसके साथ ही उन्होंने शिकायत में बताया कि शासन के नियमानुसार स्कूल से 100 मीटर के अंदर पान, गुटखा-तंबाकू की दुकान नहीं होना चाहिए। ऐसी स्थिति में तहसील के सामने अतिक्रमण होना बड़े आश्चर्य की बात है। सभी ने शिकायत करते हुए कलेक्टर से मांग की है कि शीघ्र ही यहां हुए अतिक्रमण को हटाया जाए वह दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाए।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।