सिवनी। आज दिनांक 17 अक्टूबर 2022 को मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के अंतर्गत जनसेवा ग्रामीण विकास समिति सेट्रेवानी ब्लॉक कुरई जिला सिवनी मध्य प्रदेश समाजसेवी कमल किशोर शर्मा नवांकुर संस्था सचिव ने आज ग्राम पंचायत चंद्रपुर के ग्राम सकाटा मोहगांव बिसापुर मैं आज सरकार की जन कल्याणकारी योजना के बारे में जानकारी दी।
ग्राम के लोगों को नशा मुक्ति अभियान के माध्यम से नशा न करने के बारे में जानकारी दी एवं रैली भी निकाली गई और ग्रामीण जनों को बच्चों को गुटका तमाम शराब जैसे खराब चीजों का सेवन करने से दूर रहे इस बारे में भी शपथ दिलाई गई। साथ में सहयोग दिया प्रस्फुटन समिति के सचिव चिखलापानी नितेश और निरंतर साथ चलने वाले श्री शालिकराम जी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे ग्रामीण जन का कहना है कि आगामी समय में नशा मुक्त ग्राम बनाए जाने जिससे कि हर संभव ग्रामीण जन हर प्रयास कर रहे हैं।
















— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।